कुल्लू: जिले के सैंज बाजार के साथ लगते गैमन गेट के पास एक चलती एचआरटीसी बस पर पेड़ गिर गया. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बस का भी काफी नुकसान हुआ है. घायल को सैंज स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बस नंबर एचपी-66-ए-1412 ओट से सैंज की तरफ आ रही थी. इसी बीच गैमन गेट के पास अचानक बस के सामने के शीशे से पेड़ की टहनी सीधे अंदर आ गई और चालक के सिर के ऊपर से गिर गई. हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे. हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
नायब तहसीलदार सैंज कर्म सिंह ने कहा कि मौके पर पहुंचकर रिर्पोट तैयार कर दी गई है.
ये भी पढे़ं-प्रदेश के लिए खुशखबरी, IGMC में दोनों किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल