कुल्लू: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क हैं और गंभीरता से काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस पर काफी संवदेनशील है. लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इसका असर ज्यादा नहीं हो. यह बात परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही.
वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार सजग है और गंभीरता से काम कर रही है. हिमाचल में कर्फ्यू लगाना आम जनमानस के हित में है. प्रदेश के एक-एक लोग इसमें अपना सहयोग दें.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में लेने की भूल न करें. इस समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को रोजमर्रा की चीजें दूध, ब्रेड, राशन और सब्जी की कमी नहीं होगी. इस दौरान मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे. दुकान पर आवश्यक सामान लेने के लिए ही घर से बाहर निकलें. दुकान पर अधिक लोग इकट्ठा नहीं हों. कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस काफी महत्वपूर्ण है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवार में यदि किसी खांसी, जुकाम है तो ऐसे व्यक्ति को अलग कमरे में रखें और डॉक्टर से चेकअप जरूर करवाएं. उन्होंने कहा की कर्फ्यू के चलते अभी भी चंबा जिला के पांगी और भरमौर में कुछ चालक और परिचालक के फंसे होने की सूचना है. इस संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.