आनीः पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकास खंड आनी की 37 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक पारदर्शिता और विधिवत रुप से करवाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
37 पंचायतों में तैनात 320 पीठासीन अधिकारी
रिटर्निंग अधिकारी और आनी के एसडीएम चेत सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए आनी की 37 पंचायतों में तैनात 80 पोलिंग पार्टी के 320 पीठासीन अधिकारी समेत पोलिंग अधिकारियों को चुनाव से सम्बंधित पहले चरण का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया.
आनी के बीडीओ जी.सी. पाठक ने पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों को पंचायत चुनाव से सम्बन्धित दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव के दौरान पेश आने वाली समस्याओं और सवालों को सामने रखा. इनका समाधन एसडीएम और बीडीओ ने विस्तार से बताया.
15 जनवरी को रवाना होंगी पोलिंग पार्टी
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आने वाली दिक्कतों के लिए पोलिंग पार्टी एआरओ से सम्पर्क करें. बीडीओ जी.सी. पाठक ने बताया कि चुनाव से सम्बंधित दूसरे और अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. 15 जनवरी को पोलिंग पार्टी सामान के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगी.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू में 15 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट, सभी बूथों पर 7 लोगों की टीम रहेगी मौजूद