मनाली: वीकेंड पर पर्यटक अटल टनल रोहतांग और बर्फ का दीदार करने नॉर्थ पोर्टल पहुंच रहे हैं. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. यहां सैलानी बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं. लाहौल में तापमान रात को माइनस तक पहुंच रहा है, इसके बावजूद सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
शाम 4 बजे के बाद अटल टनल पार न करने की हिदायत
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल होकर लाहौल जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिसलन भरी सड़क होने के चलते पर्यटकों को नर्सरी से आगे जाने की मनाही है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों को दोपहर 3 बजे तक नॉर्थ पोर्टल से लौटने को कहा है. स्थानीय वाहन चालकों को भी शाम 4 बजे के बाद टनल पार न करने की हिदायत दी गई है.
लंबे समय बाद व्यापार ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना के दौरान ढीले पड़े व्यापार ने भी अब फिर से रफ्तार पकड़ ली है. दिसंबर महीने में भी अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों की भीड़ देखकर कारोबारी भी खुश हैं. कोरोना का डर छोड़कर मनाली के व्यवसायी गुफा होटल आकर व्यापार कर रहे हैं.
पर्यावरण हो रहा प्रदूषित
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मनाली से आए व्यवसायी पर्यटकों की ओर से फैलाए कचरे को नहीं उठा रहे हैं. सारी गंदगी वहीं छोड़कर जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से भी की है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल में अटल टनल के बाद आइस क्लाइंबिंग की बढ़ी संभावनाएं, पहुंचे पर्वतारोही