कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के गढ़ानी में पैराग्लाइडर न खुलने के चलते एक पर्यटक महिला व पायलट घायल हो गया है. घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पर्यटक महिला की शिकायत पर कुल्लू पुलिस टीम ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. (Accident in kullu) (Tourist Woman and Pilot injured in Kullu)
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के महिला पर्यटक जिसका नाम रीता है, वह गुजरात के पुणे के गांव सूरत की रहने वाली हैं. उन्होंने इस दुर्घटना पर मामला दर्ज करवाया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि वह बीती शाम के समय पति के साथ मनाली की ओर जा रही थी. तभी रास्ते में पैराग्लाइडिंग करने के लिए रुक गई. (Tourist Woman injured in Kullu) (Paragliding Pilot injured in Kullu)
जब वह पैराग्लाइडिंग के लिए पायलट के साथ उड़ान भरने के लिए दौड़ी तो पैराग्लाइडर नहीं खुला, जिस कारण वे दोनों नीचे गिर गए और दोनों को चोटें आ गई. वहीं, पुलिस ने पायलट के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल महिला व पायलट को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत बेहतर है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.(SP kullu on Paragliding case)
ये भी पढ़ें: चुराह में कांग्रेस समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश