कुल्लूः जिला की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते हामटा में घूमने गए 3 पर्यटक रात के समय रास्ता भूल गए. मामले की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हुई और स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार देर रात तीनों पर्यटकों का रेस्क्यू किया.
कंट्रोल रुम से मिली थी सूचना
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना मनाली में 112 कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि हामटा के पास कुछ पर्यटक रास्ता भूलने के कारण बर्फ के बीच में जंगल में फंसे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस कर्मचारी राजेश के नेतृत्व में ओम प्रकाश, होमगार्ड प्रदीप कुमार, हेम राज और गाड़ी चालक मनोज कुमार ( वॉलेंटियर) रेस्क्यू के लिए हामटा पास की ओर रवाना हुए.
ऐसी बची जिंदगी
उपरोक्त टीम ने रात भर सैथन, पानडू रोपा , डैम साइट आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाने के बाद हामटा जंगल से सैलानियों का रेस्क्यू किया. इस अभियान में तीन स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया. सैथन नाला से करीब 2 किलोमीटर नीचे हामटा जंगल में बर्फ के बीच फंसे शाहिद, पुत्र मनीर अल्ली, करोल बाग नई दिल्ली, इमरान खान पुत्र फिरोज खान, करोलबाग, रेहान पुत्र रजाक अली निवासी राजस्थान को बचाया. सभी को रेस्क्यू करके मनाली लाया व इनके होटल के कमरा तक सुरक्षित छोड़ा गया.
एसपी कुल्लू ने पर्यटकों से की अपील
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने सभी पर्यटकों से अपील है कि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय गाइड की मदद से ही जाएं और वक्त रहते वापस आ जाएं.
ये भी पढ़ेः- मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, सिविल कोर्ट का करेंगे उद्घाटन