कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 2 किलो 728 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गाड़ी में चरस तस्करी : वहीं ,अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक गाड़ी में चरस की तस्करी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस टीम ने रामपुर से निरमंड की तरफ आने वाली सड़क पर चिलानाला में नाका लगाया.
जांच के लिए रोका तो घबरा गए: इस दौरान छोटे-बड़े वाहनों की जांच शुरू की गई. उसी दौरान निरमंड की ओर से एक गाड़ी आई. जिसे पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका. पुलिस टीम ने जैसे ही गाड़ी को रोका तो गाड़ी में सवार तीनों युवक घबरा गए. पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में एक बैग दिखाई दिया.
ड्राइवर ने पैरों से खिसकाया: ड्राइवर ने पुलिस को देखकर वह बैग अपने पैरों से पीछे की ओर खिसका दिया. वहीं पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें चरस रखी हुई थी. पुलिस टीम ने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कार चालक कामराज निवासी अरशु, दिनेश कुमार निवासी सूमा और कमलेश ठाकुर निवासी गांव बाड़ी के रूप में हुई है.
आरोपियों से पूछताछ जारी: उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चरस खरीद कर लाए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.