कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र ने तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चन्द्र ने की. डॉ सुशील चन्द्र ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है. युवा अपने भीतर अच्छे गुणों को धारण कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें.
साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई जानकारी भी दी. जिसमें हिमाचल सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शुरु किये गए पायलट प्राॅजेक्ट, हिमकेयर कार्ड के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि इस कार्ड को बनाने की अतिम तिथि 31 मार्च तक है और अभी तक कुल्लू में हिमकेयर कार्ड के तहत 6 करोड़ से ज्यादा की धनराशी खर्च की गई है. अब इनको बनाने के लिए लोक मित्र केंद्र को भी शक्तियां दी गई है.