कुल्लू: आज सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में आने वाले समय में 4 राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यही नहीं, सूर्य कुंभ राशि में गोचर होकर कई बदलाव भी करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और सूर्य, पिता-पुत्र होने के बावजूद एक दूसरे के शत्रु है. ऐसे में आज सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में पहले से ही शनि ग्रह विराजमान है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्यदेव 13 फरवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. कुंभ राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान है, क्योंकि वह 17 जनवरी को रात 8 बजकर 2 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए थे. ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति 13 फरवरी से हो रही है जो 15 मार्च को सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही समाप्त हो जाएगी.
कर्क राशि- सूर्य और शनि की युति के दौरान कुछ राशियों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी. ऐसे में शनि और सूर्य की युति से कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है, क्योंकि इस राशि में शनि की ढैय्या चल रही हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही कार्य स्थल में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचने की कोशिश करें. इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखें. शनिदेव और सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रोजाना सूर्य को जल अर्पित करें.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य-शनि की युति छठे भाव में होगी. यह दोनों ग्रह आपके छठे भाव में शत्रु हंता योग का निर्माण करेंगे, जो कि शत्रुओं अथवा विरोधियों को परास्त करता है. मगर इन दोनों की युति अधिक अनुकूल नहीं मानी जाती है. ऐसे में शुरुआती कुछ दिनों तक आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे. जिसके कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक रूप से देखें तो आपके ख़र्चों में बेतहाशा वृद्धि भी संभव है. यदि आप किसी प्रेम संबंध यानी कि रिलेशनशिप में हैं तो उसमें भी उतार-चढ़ाव आने के योग बन सकते हैं, हालांकि यह परेशानियां ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगी.
वृश्चिक राशि- आपकी कुंडली के चौथे भाव में सूर्य और शनि देव की होगी, जो कि आपके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल का कारण बन सकती है. पारिवारिक जीवन में समस्याओं के चलते आपका पेशेवर जीवन भी प्रभावित होने के योग बनेंगे. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की पूरी-पूरी कोशिश करें अन्यथा आप मानसिक तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं और इससे आपका स्वास्थ्य भी गड़बड़ हो सकता है. इसलिए अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें.
कुंभ राशि- सूर्य का गोचर आपके लग्न भाव में होगा और वहां पर पहले से ही शनि देव मौजूद होंगे. जिससे कि इन दोनों ग्रहों की युति आपके लग्न भाव में होगी. इस दौरान आपको बहुत सोच-समझकर चलना होगा. अन्यथा आप परेशानी में पड़ जाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो यदि आप अपनी दिनचर्या को सुधार लेते हैं और जरा भी लापरवाही नहीं करते हैं. तो आप बचे रहेंगे अन्यथा आप सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, चक्कर आना जैसी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. आपके वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने के योग बन सकते हैं. इसके अलावा आपको अहंकार की भावना से बचना होगा अन्यथा आपका रवैय्या कई परेशानियों का सबब बन सकता है.
ये भी पढे़ें: MANDI: एकादश रुद्र महादेव मंदिर में शिवरात्रि तक चलेगा अखंड जाप, 18 फरवरी को शिवजी का होगा श्रृंगार