ETV Bharat / state

पहाड़ों में गर्भवतियों के लिए वरदान साबित हो रही एंबुलेंस, सैंज में 108 के अंदर महिला ने दिया बच्चे को जन्म - शिशु जन्म दर

कठिन भोगौलिक परिस्थितियों वाले हिमाचल में गर्भवतियों के लिए एंबुलेंस वरदान साबित हुई है. आंकड़ों के अनुसार इमरजेंसी में अभी तक 10000 बच्चे एंबुलेंस में जन्म ले चुके हैं.

एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 3:05 PM IST

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस के अंदर बच्चे को जन्म दिया है. सफल प्रसव के बाद महिला को नगवाई अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.


108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि सैंज घाटी के सुंदनगर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलते ही सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हुई और महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल के लिए वापस आने लगी, जब महिला को अस्पताल लाया जा रहा था तो उसी दौरान महिला की तबीयत खराब होने लगी.

ambulance
महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म


महिला की हालत को देखते एम्बुलेंस में तैनात मेडिकल तकनीशियन ने एम्बुलेंस के भीतर ही महिला का सफल प्रसव करवाया और महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद दोनों जच्चा और बच्चा को नगवाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस के भीतर अभी तक 10,000 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. गर्भवती महिलाओं व सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः HRTC बसों में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, फर्स्ट ऐड बॉक्स में दवाइयों की जगह रखे जा रहे पोछे

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस के अंदर बच्चे को जन्म दिया है. सफल प्रसव के बाद महिला को नगवाई अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.


108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि सैंज घाटी के सुंदनगर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलते ही सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हुई और महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल के लिए वापस आने लगी, जब महिला को अस्पताल लाया जा रहा था तो उसी दौरान महिला की तबीयत खराब होने लगी.

ambulance
महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म


महिला की हालत को देखते एम्बुलेंस में तैनात मेडिकल तकनीशियन ने एम्बुलेंस के भीतर ही महिला का सफल प्रसव करवाया और महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद दोनों जच्चा और बच्चा को नगवाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस के भीतर अभी तक 10,000 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. गर्भवती महिलाओं व सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः HRTC बसों में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, फर्स्ट ऐड बॉक्स में दवाइयों की जगह रखे जा रहे पोछे

Intro:सैंज में 108 एम्बुलेंस के भीतर महिला का हुआ सफल प्रसव
अब तक 10 हजार से अधिक बच्चो का हो चुका है जन्म

नोट: फोटो मेल की गई है।


Body:जिला कुल्लू की सैंज घाटी में एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस के भीतर बच्चे को जन्म दिया है। सफल प्रसव के बाद महिला को नगवाई अस्पताल भर्ती करवाया गया है जहां पर जच्चा बच्चा दोनों की हालत स्वस्थ है। 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि सैंज घाटी के सुंदनगर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही सेंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हुई और महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल के लिए वापिस आने लगी। जब महिला को अस्पताल लाया जा रहा था तो उसी दौरान महिला की तबीयत खराब होने लगी। महिला की हालत को देखते एम्बुलेंस में तैनात मेडिकल तकनीशियन हेमराज नेगी ने एंबुलेंस को रोक लिया। मेडिकल तकनीशियन ने एम्बुलेंस के भीतर ही महिला का सफल प्रसव करवाया और महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद दोनों जच्चा और बच्चा को नगवाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ करार दिया है।


Conclusion:108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि एंबुलेंस के भीतर अभी तक 10,000 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ है। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। गर्भवती महिलाओं व सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगो के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.