ETV Bharat / state

कुल्लू में पढ़ाई के बजाय सड़कों पर नारेबाजी को मजबूर स्टूडेंट्स, आनी में चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन - current news

आनी में गुरूवार सुबह एक बार फिर स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बच्चों के इस रोष को देखते हुए अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए हैं.

प्रदर्शन करते स्कूली छात्र व स्थानीय
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 11:12 AM IST

कुल्लू: जिले के उपमंडल आनी में गुरूवार सुबह एक बार फिर स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है. इस दौरान बच्चे प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. स्कूली बच्चों का कहना है कि सरकारी बसों में सीटें न मिलने के चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.

बता दें कि गुरूवार सुबह आनी के चवाई से शिमला की ओर जा रही बस में जब चालक व परिचालकों ने अतिरिक्त सवारियां बैठाने से मना कर दिया. इसी के चलते बच्चों ने चक्का जाम कर रोष प्रदर्शन किया. वहीं, बच्चों के इस रोष को देखते हुए अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए हैं.

students protest against state govt in kullu
प्रदर्शन करते स्कूली छात्र

ये भी पढे़ं-अब धर्मशाला में होगा द ग्रेट खली शो, नशे के खिलाफ दमखम दिखाएंगे देश-विदेश के रेसलर्स

इस चक्का जाम के चलते एचआरटीसी की बस समेत अन्य दर्जनों वाहन फंस गए हैं, जो अपने कार्य के चलते आनी व शिमला की ओर जा रहे थे. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा इस बारे आनी प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मौके पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.

गौर रहे कि बीते दिन भी बसों में जगह न मिलने के चलते स्कूली बच्चों ने आनी चवाई सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. जिसके बाद एसडीएम आनी को मौके पर पहुंचना पड़ा था. उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन उसके अगले दिन ही स्थिति वैसी ही बनी रहने के चलते दर्जनों छात्रों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा.

प्रदर्शन करते स्कूली छात्र व स्थानीय

ये है मामला
बता दें कि 21 जून 2019 से कुल्लू में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने बसों की कमी के चलते रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया था. स्टूडेंट्स का कहना है कि बस चालक व परिचालक उन्हें बसों में ले जाने से मना करते हैं. स्टूडेंट्स ने इस संदर्भ में डीसी कुल्लू को मांग पत्र सौंपकर जल्द से जल्द लग घाटी समेत अन्य ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी को पूरा करने की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने आठ रूटों पर बसें शुरू कर दी है, लेकिन फिर भी वो बसें लोगों को राहत नहीं दे पा रही है.

ये भी पढे़ं-स्कूल जा रहे बच्चों को परिचालक ने बस से उतारा, गुस्साए छात्रों ने किया चक्काजाम

कुल्लू: जिले के उपमंडल आनी में गुरूवार सुबह एक बार फिर स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है. इस दौरान बच्चे प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. स्कूली बच्चों का कहना है कि सरकारी बसों में सीटें न मिलने के चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.

बता दें कि गुरूवार सुबह आनी के चवाई से शिमला की ओर जा रही बस में जब चालक व परिचालकों ने अतिरिक्त सवारियां बैठाने से मना कर दिया. इसी के चलते बच्चों ने चक्का जाम कर रोष प्रदर्शन किया. वहीं, बच्चों के इस रोष को देखते हुए अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए हैं.

students protest against state govt in kullu
प्रदर्शन करते स्कूली छात्र

ये भी पढे़ं-अब धर्मशाला में होगा द ग्रेट खली शो, नशे के खिलाफ दमखम दिखाएंगे देश-विदेश के रेसलर्स

इस चक्का जाम के चलते एचआरटीसी की बस समेत अन्य दर्जनों वाहन फंस गए हैं, जो अपने कार्य के चलते आनी व शिमला की ओर जा रहे थे. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा इस बारे आनी प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मौके पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.

गौर रहे कि बीते दिन भी बसों में जगह न मिलने के चलते स्कूली बच्चों ने आनी चवाई सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. जिसके बाद एसडीएम आनी को मौके पर पहुंचना पड़ा था. उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन उसके अगले दिन ही स्थिति वैसी ही बनी रहने के चलते दर्जनों छात्रों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा.

प्रदर्शन करते स्कूली छात्र व स्थानीय

ये है मामला
बता दें कि 21 जून 2019 से कुल्लू में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने बसों की कमी के चलते रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया था. स्टूडेंट्स का कहना है कि बस चालक व परिचालक उन्हें बसों में ले जाने से मना करते हैं. स्टूडेंट्स ने इस संदर्भ में डीसी कुल्लू को मांग पत्र सौंपकर जल्द से जल्द लग घाटी समेत अन्य ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी को पूरा करने की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने आठ रूटों पर बसें शुरू कर दी है, लेकिन फिर भी वो बसें लोगों को राहत नहीं दे पा रही है.

ये भी पढे़ं-स्कूल जा रहे बच्चों को परिचालक ने बस से उतारा, गुस्साए छात्रों ने किया चक्काजाम

Intro:आनी के पुन्नन खड्ड में एक बार फिर स्कूली छात्रों ने किया चक्का जाम अतिरिक्त बसों की सुविधा न मिलने के चलते प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे नोट: वीडियो मेल की गई है।


Body:जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एक बार फिर स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है। स्कूली बच्चों को सरकारी बसों में सीटें न मिलने के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। वीरवार सुबह आनी के चवाई से शिमला की ओर जा रही बस में जब चालक व परिचालकों ने अतिरिक्त सवारियां बैठाने से मना कर दिया तो इससे नाराज बच्चों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी। वहीं बच्चों के इस रोष को देखते हुए अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और वह भी बच्चों का साथ देने लगे। बच्चों के द्वारा लगाए गए चक्का जाम के चलते एचआरटीसी की बस सहित अन्य दर्जनों वाहन भी फंस गए हैं जो अपने कार्य के चलते आनी व शिमला की ओर जा रहे थे। हालांकि ग्रामीणों द्वारा इस बारे आनी प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया लेकिन अभी तक मौके पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच पाया है।


Conclusion:गौर रहे कि बीते दिन भी बसों में जगह न मिलने के चलते स्कूली बच्चों ने आनी चवाई सड़क मार्ग को जाम कर दिया था। एसडीएम आनी को मौके पर पहुंचना पड़ा और उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का भी आश्वासन दिया था। लेकिन उसके अगले दिन ही स्थिति वैसी ही बनी रहे जिसके चलते दर्जनों छात्रों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.