कुल्लू: प्रदेश सरकार द्वारा ओवरलोडिंग को कम करने के लिए लिया गया फैसला अब सरकार पर ही भारी पड़ रहा है. इसी को लेकर कुल्लू में लगातार नौ दिनों तक स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के बाद अब सोमवार को एक बार फिर से खराहल घाटी, कराडसू, फोजल, ब्यासर के स्कूली व कॉलेज के बच्चों ने हंगामा कर चक्का जाम किया.
परिवहन मंत्री के जिला में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों ने यहां पर जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने यहां से तब तक न उठने का मन बनाया है जब तक उपायुक्त कुल्लू मौके पर नहीं पहुंच जाते और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते.
ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोग, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के तोड़े शीशे
इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से आए एक पुलिस कर्मचारी ने कहा कि एक व्यक्ति आपको भड़का रहा है. इस पर सभी बच्चों ने इकट्ठे होकर पुलिस के साथ जमकर बहस की. इसी बीच बच्चों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. अंत में पुलिस कर्मी को वहां का माहौल देखकर भागना पड़ा. इस दौरान कुल्लू से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों ओर से करीब घंटों लंबा जाम लगा रहा.
गौरतलब है कि कुल्लू में इन दिनों बसों की कमी के चलते लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान छात्रों व स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पहले भी चक्का जाम किया था. इस दौरान पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने मामले को शांत किया और स्कूली बच्चों को आश्वासन देकर चक्का जाम हटाया.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में पढ़ाई के बजाय सड़कों पर नारेबाजी को मजबूर स्टूडेंट्स, आनी में चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन