कुल्लू: शहर में कोरोना से बचाव के लिए नेचर एंड लाइफ सेवर संस्था द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. संस्था द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से पूरे कुल्लू शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चौक चौराहों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में ये छिड़काव किया जा रहा है.
संस्था के अध्यक्ष प्रेमचंद्र ने बताया कि अभियान की शुरुआत रामशिला से लेकर ढालपुर उपायुक्त कार्यलय व क्षेत्रीय असप्ताल होते हुए बदाह तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रयासों की कोई कमी नहीं है.
सरकार हर तरह कोरोना से लड़ाई के खिलाफ मेहनत कर रही है. किसी भी आपदा में लोगों की भागीदारी नहीं होती तो उससे निपटने में दिक्कतें आती है. प्रदेश स्तर पर आपदा प्रबंध कोर कमेटी का मेंबर होने के नाते उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन विभाग के साथ इस तरह का प्रपोजल तैयार किया. जिसके तहत 20 से ज्यादा सदस्यों की टीम सोडियम हाइपोक्लोराइट की दवाई का छिड़काव कर रहे हैं.
गौर रहे कि नगर परिषद कुल्लू द्वारा भी शहर को सैनिटाइज करने के लिए अभियान छेड़ा गया है. जिसके तहत कुल्लू के स्लम एरिया को भी कीटनाशक के द्वारा छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि अभियान में इंटरनेशल एनजीओ कासा ने भी सहयोग दिया है और इसके लिए आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि शहर में सभी जगहों को कवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में कर्फ्यू पास के लिए मची होड़, तीन दिन में 6 हजार लोगों ने किया आवेदन