ETV Bharat / state

कुल्लू में विशेष बच्चे तैयार कर रहे 'राखी', जनमानस के लिए बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र - rakhi festival in Kullu

जिला कुल्लू में विशेष बच्चों (Special childs ) के लिए काम कर रही नव चेतना संस्था चारु फाउंडेशन (Charu Foundation) के साथ मिलकर काम कर रही है. इस राखी त्यौहार (Rakhi Festival) में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां जनमानस के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. बता दें कि सरवरी स्थित नव चेतना संस्था में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को सरवरी में बिक्री हेतु भी रखा जाएगा.

Special child are preparing Rakhi for rakhi festival in Kullu
फोटो
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 4:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में विशेष बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए नव चेतना संस्था वोकेशनल ट्रेनिंग (Vocational Training) दे रही है. इस साल कुल्लू जिला के विशेष बच्चे राखी के त्यौहार (Rakhi Festival) को देखते हुए राखियां तैयार कर रहे हैं, ताकि विशेष बच्चे भी आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें.

जिला कुल्लू में विशेष बच्चों के लिए काम कर रही नव चेतना संस्था चारु फाउंडेशन (Charu Foundation) के साथ मिलकर काम कर रही है. इस राखी त्यौहार में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां जनमानस के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

वीडियो.

बता दें कि सरवरी स्थित नव चेतना संस्था में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को सरवरी में बिक्री के लिए भी रखा जाएगा. विस्तृत जानकारी देते हुए नव चेतना संस्था के संचालक प्रभु ने बताया कि विशेष बच्चों ने इससे पहले भी वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण लेकर मोमबत्तियां, शगुन कार्ड (Candles, Omen Card) तैयार करके बेचे हैं.

उन्होंने कहा कि संस्था में कुल 35 विशेष बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो कि कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. अभी संस्थान में कोरोना के कारण 12 बच्चे ही आ रहे हैं. वहीं, प्रशिक्षक संतोष कुमारी (Santosh Kumari) का कहना है कि उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण से ये बच्चे वैसी ही राखियां तैयार कर रहे हैं. जैसे के बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड राखियां (Branded Rakhi) तैयार करती हैं.

बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को बेचने के लिए चारु फाउंडेशन के ट्रस्टी मनदीप सिंह (Mandeep Singh, Trustee of Charu Foundation) भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए उनकी भरपूर मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही वह भी विशेष बच्चों (Special childs) का हौसला बढ़ा रहे हैं. ट्रस्टी के रूप में कार्य कर रहे मनदीप सिंह का कहना है कि विशेष बच्चों ने काफी राखियां बनाई हैं, जिससे कि बच्चे काफी प्रोत्साहित हुए हैं.

मनदीप सिंह का कहना है कि वैसे भी देश के प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल (Local For Vocal) का नारा देकर एक नई शुरुआत कर चुके हैं तो ऐसे में उक्त नारे का फायदा इन बच्चों को भी मिलना चाहिए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है इन बच्चों के स्टॉल पर आकर बनाई गई राखियां खरीदें. जिससे इन्हें काफी प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोग भी इन बच्चों की मेहनत से बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें-बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

कुल्लू: जिला कुल्लू में विशेष बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए नव चेतना संस्था वोकेशनल ट्रेनिंग (Vocational Training) दे रही है. इस साल कुल्लू जिला के विशेष बच्चे राखी के त्यौहार (Rakhi Festival) को देखते हुए राखियां तैयार कर रहे हैं, ताकि विशेष बच्चे भी आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें.

जिला कुल्लू में विशेष बच्चों के लिए काम कर रही नव चेतना संस्था चारु फाउंडेशन (Charu Foundation) के साथ मिलकर काम कर रही है. इस राखी त्यौहार में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां जनमानस के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

वीडियो.

बता दें कि सरवरी स्थित नव चेतना संस्था में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को सरवरी में बिक्री के लिए भी रखा जाएगा. विस्तृत जानकारी देते हुए नव चेतना संस्था के संचालक प्रभु ने बताया कि विशेष बच्चों ने इससे पहले भी वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण लेकर मोमबत्तियां, शगुन कार्ड (Candles, Omen Card) तैयार करके बेचे हैं.

उन्होंने कहा कि संस्था में कुल 35 विशेष बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो कि कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. अभी संस्थान में कोरोना के कारण 12 बच्चे ही आ रहे हैं. वहीं, प्रशिक्षक संतोष कुमारी (Santosh Kumari) का कहना है कि उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण से ये बच्चे वैसी ही राखियां तैयार कर रहे हैं. जैसे के बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड राखियां (Branded Rakhi) तैयार करती हैं.

बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को बेचने के लिए चारु फाउंडेशन के ट्रस्टी मनदीप सिंह (Mandeep Singh, Trustee of Charu Foundation) भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए उनकी भरपूर मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही वह भी विशेष बच्चों (Special childs) का हौसला बढ़ा रहे हैं. ट्रस्टी के रूप में कार्य कर रहे मनदीप सिंह का कहना है कि विशेष बच्चों ने काफी राखियां बनाई हैं, जिससे कि बच्चे काफी प्रोत्साहित हुए हैं.

मनदीप सिंह का कहना है कि वैसे भी देश के प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल (Local For Vocal) का नारा देकर एक नई शुरुआत कर चुके हैं तो ऐसे में उक्त नारे का फायदा इन बच्चों को भी मिलना चाहिए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है इन बच्चों के स्टॉल पर आकर बनाई गई राखियां खरीदें. जिससे इन्हें काफी प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोग भी इन बच्चों की मेहनत से बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें-बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

Last Updated : Aug 6, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.