कुल्लू/लाहौल-स्पीति: घाटी में इन दिनों जगह-जगह स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल के आयोजन में स्थानीय पंचायतें अपना पूरा सहयोग दे रही हैं. फेस्टिवल में अलग-अलग प्रतियोगताएं करवाई जा रही हैं.
सोनम के सिर सजा स्नो प्रिसेंस का ताज
फेस्टिवल में स्नो प्रिंस और प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्वाधिक 121 अंकों के साथ सोनम छोकिद के सिर पर स्नो प्रिंसेस का ताज सजाया गया. दूसरे स्थान की बाजी संगे डोलमा के नाम रही और तीसरे नंबर पर तंजिन पेमा के नाम रहा. स्नो प्रिंसेस स्पर्धा में कुल 11 युवतियों ने भाग लिया था.
तंजिन के नाम रहा स्नो प्रिंस का खिताब
स्नो प्रिंस का खिताब तंजिन योनथन ने अपने नाम किया. तो वहीं दूसरे स्थान पर तंजिन शरब, नवांग तंजिन और तीसरे नंबर पर उज्वल ने बाजी मारी. स्नो प्रिंस के लिए तंजिन शरब, दावा गियालपा, अभिनव, तंजिन योनथन, उज्ज्वल और नवांग तंजिन ने स्पर्धा में हिस्सा लिया था.
बर्फ से बनी रैंप पर बिखेरा जलवा
प्रतियोगिता में बर्फ से बनी रैंप पर जलवा बिखेरा गया. बर्फ की रैंप पर संगे डोलमा, पदमा जंगमो, सोनम छोकिद, नीमा डोलमा, तंजिन पालकिद, जिगमेद वांगमो, तंजिन, लामो संगमी, तंजिन पेमा एक, तंजिन पेमा दो और अनंग ने वॉक किया.
ये भी पढ़ें: शिमला युवक मर्डर मामला: पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी, तीसरे की तलाश जारी