ETV Bharat / state

गांधीनगर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कुछ हिस्सा कंटेनमेंट तो कुछ बफर जोन घोषित - 704 सैंपल लिए

कुल्लू से लगता गांधीनगर इलाके का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट और कुछ बफर जोन घोषित किया गया.ऐसा इलाके में एक व्यक्ति की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के बाद किया गया. डीसी डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

Part of Gandhinagar declared as buffer zone and containment zone
डीसी डॉ ऋचा वर्मा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:48 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते अब इलाके को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. डीसी डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि सरकार के जारी नियमों के तहत शहर के साथ लगते गांधीनगर में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया लक्ष्मी क्लिनिक से एक्सिस बैंक तक सड़क से ऊपरी हिस्सा जो वार्ड नंबर 11 में आता है उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

बफर जोन भी रहेगा

डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया दुकानें इसमें शामिल नहीं रहेंगी. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 का बाकी हिस्सा बफर जोन में ही रहेगा. डॉक्टर ऋचा वर्मा का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. यहां पर लोगों और वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि लोगों को प्रशासन उनके घर-द्वार पर ही जरूरत की चीजों को मुहैया कराएगा. इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं. केवल सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों की आवाजाही को ही इजाजत रहेगी.

वीडियो

अभी तक लिए गए हैं 1704 सैंपल

डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि लोग कंटेनमेंट जोन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. वहीं, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों को भी टेस्ट लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही रैंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा, ताकि जिले में कोरोना को फैलने से रोका जा सके. डीसी ने बताया अभी तक 1704 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 18 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक चार ही कोरोना वायरस के संक्रमण के केस सामने आए हैं. जिसमें 3 लोग ठीक होकर अपने घर चा चुके हैं. एक बच्चे की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अभी तक 290 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 12th Result : IAS अफसर बनना चाहते हैं ओवरऑल टॉपर प्रकाश, पिता चलाते हैं ऑटो

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते अब इलाके को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. डीसी डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि सरकार के जारी नियमों के तहत शहर के साथ लगते गांधीनगर में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया लक्ष्मी क्लिनिक से एक्सिस बैंक तक सड़क से ऊपरी हिस्सा जो वार्ड नंबर 11 में आता है उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

बफर जोन भी रहेगा

डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया दुकानें इसमें शामिल नहीं रहेंगी. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 का बाकी हिस्सा बफर जोन में ही रहेगा. डॉक्टर ऋचा वर्मा का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. यहां पर लोगों और वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि लोगों को प्रशासन उनके घर-द्वार पर ही जरूरत की चीजों को मुहैया कराएगा. इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं. केवल सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों की आवाजाही को ही इजाजत रहेगी.

वीडियो

अभी तक लिए गए हैं 1704 सैंपल

डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि लोग कंटेनमेंट जोन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. वहीं, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों को भी टेस्ट लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही रैंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा, ताकि जिले में कोरोना को फैलने से रोका जा सके. डीसी ने बताया अभी तक 1704 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 18 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक चार ही कोरोना वायरस के संक्रमण के केस सामने आए हैं. जिसमें 3 लोग ठीक होकर अपने घर चा चुके हैं. एक बच्चे की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अभी तक 290 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 12th Result : IAS अफसर बनना चाहते हैं ओवरऑल टॉपर प्रकाश, पिता चलाते हैं ऑटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.