ETV Bharat / state

जलोड़ी दर्रे पर गिरी बर्फ'भारी', लोगों ने पांच किलोमटर तक पैदल तय किया सफर - एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज

मुद्र तल से 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा के साथ रघुपुरगढ़, सर्कीण कांडा, लांबालांबरी, बशलेऊ जोत भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. बर्फबारी से एनएच- 305 औट-बंजार-सैंज बाधित होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के लोगों की चिंता बढ़ गई है.

जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:11 PM IST

कुल्लू: बाह्य सराज की 58 पंचायतों को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. ताजा बर्फबारी के चलते सड़कों पर आधा फीट तक बर्फ जमी गई थी. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है. यतायात प्रभावित होने के चलते लोगों को सोझा से पांच किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ा है.

बता दें कि समुद्र तल से 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा के साथ रघुपुरगढ़, सर्कीण कांडा, लांबालांबरी, बशलेऊ जोत भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. बर्फबारी से एनएच- 305 औट-बंजार-सैंज बाधित होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के लोगों की चिंता बढ़ गई है. बर्फबारी होने से लोगों को मीलों पैदल चलकर या फिर करसोग से होकर कुल्लू आना होगा.

वीडियो

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को मौसम को के रुख के देखते ही आवाजाही करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर हुई बर्फबारी के बाद यहां फिसलन का भी खतरा पैदा हो गया है.

वहीं, एनएच 305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होता है बर्फ हटाकर हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा.

कुल्लू: बाह्य सराज की 58 पंचायतों को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. ताजा बर्फबारी के चलते सड़कों पर आधा फीट तक बर्फ जमी गई थी. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है. यतायात प्रभावित होने के चलते लोगों को सोझा से पांच किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ा है.

बता दें कि समुद्र तल से 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा के साथ रघुपुरगढ़, सर्कीण कांडा, लांबालांबरी, बशलेऊ जोत भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. बर्फबारी से एनएच- 305 औट-बंजार-सैंज बाधित होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के लोगों की चिंता बढ़ गई है. बर्फबारी होने से लोगों को मीलों पैदल चलकर या फिर करसोग से होकर कुल्लू आना होगा.

वीडियो

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को मौसम को के रुख के देखते ही आवाजाही करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर हुई बर्फबारी के बाद यहां फिसलन का भी खतरा पैदा हो गया है.

वहीं, एनएच 305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होता है बर्फ हटाकर हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा.

Intro:5 किलोमीटर पैदल चल पार किया जलोड़ी दर्राBody:5 किलोमीटर पैदल चल पार किया जलोड़ी दर्रा
बाह्य सराज की 58 पंचायतों को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर सर्दी का पहला हिमपात हुआ है। दर्रा में आधा फीट बर्फ होने सेे बसों के साथ यातायात प्रभावित हुआ है। ऐसे में कई सवारियों को सोझा से पांच किलोमीटर तक कड़ाके की ठंड में पैदल सफर करना पड़ा है। समुद्र तल से 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा के साथ रघुपुरगढ़, सर्कीण कांडा, लांबालांबरी, बशलेऊ जोत भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। बर्फबारी से अवरुद्ध हुए औट-बंजार-सैंज हाईवे 305 के बाद अब बाह्य सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख आबादी की चिंता बढ़ गई है। ऐसी हालत में लोगों को मीलों पैदल चलकर कुल्लू आना पड़ेगा या फिर वाया करसोग होकर कुल्लू आना होगा। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने लोगों के साथ सैलानियों को भी मौसम को भांपकर ही आवाजाही करने को कहा है। जलोड़ी दर्रा में हुई बर्फबारी के बाद यहां फिसलन का भी खतरा पैदा हो गया है। Conclusion:एनएच 305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित हुआ है। जैसे ही मौसम अनुकूल होता है हाईवे से बर्फ हटाकर बहाल किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.