कुल्लू: बाह्य सराज की 58 पंचायतों को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. ताजा बर्फबारी के चलते सड़कों पर आधा फीट तक बर्फ जमी गई थी. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है. यतायात प्रभावित होने के चलते लोगों को सोझा से पांच किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ा है.
बता दें कि समुद्र तल से 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा के साथ रघुपुरगढ़, सर्कीण कांडा, लांबालांबरी, बशलेऊ जोत भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. बर्फबारी से एनएच- 305 औट-बंजार-सैंज बाधित होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के लोगों की चिंता बढ़ गई है. बर्फबारी होने से लोगों को मीलों पैदल चलकर या फिर करसोग से होकर कुल्लू आना होगा.
एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को मौसम को के रुख के देखते ही आवाजाही करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर हुई बर्फबारी के बाद यहां फिसलन का भी खतरा पैदा हो गया है.
वहीं, एनएच 305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होता है बर्फ हटाकर हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा.