ETV Bharat / state

Snow Marathon in Lahaul Spiti 2023: 12 मार्च को सिस्सू में बर्फ पर दौड़ेंगे 300 से ज्यादा धावक

विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैकों में शामिल सिस्सू में 12 मार्च को बर्फ की परत पर 300 से ज्यादा धावक दौड़ लगाएंगे. खास बात यह है कि भारतीय सेना के जवानों सहित विदेशी धावक भी शिरकत करेंगे. (Snow Marathon in Lahaul Spit)

Snow Marathon in Lahaul Spiti 2023
Snow Marathon in Lahaul Spiti 2023
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:48 PM IST

लाहौल स्पीति: विश्व में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होने वाली स्नो मैराथन के मानचित्र प लाहौल स्पीति का भी नाम भी चमकने लगा है. शून्य से नीचे चल रहे तापमान के बीच और 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है.

बर्फ की परत पर दौड़ेंगे 300 से ज्यादा धावक: बर्फ की परत पर होने वाली इस स्नो मैराथन में करीब 300 धावक दौड़ लगाएंगे. लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि 12 मार्च को विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक में शामिल सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया जाएगा. रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश भर से 300 से ज्यादा धावक दौड़ लगाएंगे.

सेना के जवान और विदेशी धावक भी होंगे शामिल: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि आयोजकों ने उन्हें जानकारी दी है कि भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी उक्त मैराथन में शिरकत करेंगे. रिच इंडिया के सदस्य आइशविंद सिंह ने बताया कि उनकी हाल ही में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ एक बैठक हुई. 12 मार्च को सिस्सू में प्रस्तावित स्नो मैराथन में बतौर मुख्यातिथि विधायक रवि ठाकुर मौजूद रहेंगे.

आयोजनों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां रोमांच पैदा होता है. वहीं, साहसिक खेलों के शौकीनों का ध्यान भी जाता है. उन्होंने कहा कि विंटर सीजन में विश्व के मानचित्र पर लाना लाहौल को लाना आसान काम नहीं ,लेकिन कोशिश की जा रही है कि साहसिक खोलों की गतिविधियों को यहां पर ज्यादा से ज्यादा किया जाए. इससे देश -विदेश के पर्यटकों के साथ यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

2022 में हो चुका आयोजन: साल 2022 के मार्च महीने में यहां स्नो मैराथन का आयोजन हो चुका है, जिसमें 150 से अधिक धावकों ने भाग लिया था. इस मैराथन में कई श्रेणियों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इस दौरान दूसरे राज्यों के धावक भी शामिल हुए थे.

लाहौल स्पीति: विश्व में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होने वाली स्नो मैराथन के मानचित्र प लाहौल स्पीति का भी नाम भी चमकने लगा है. शून्य से नीचे चल रहे तापमान के बीच और 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है.

बर्फ की परत पर दौड़ेंगे 300 से ज्यादा धावक: बर्फ की परत पर होने वाली इस स्नो मैराथन में करीब 300 धावक दौड़ लगाएंगे. लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि 12 मार्च को विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक में शामिल सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया जाएगा. रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश भर से 300 से ज्यादा धावक दौड़ लगाएंगे.

सेना के जवान और विदेशी धावक भी होंगे शामिल: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि आयोजकों ने उन्हें जानकारी दी है कि भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी उक्त मैराथन में शिरकत करेंगे. रिच इंडिया के सदस्य आइशविंद सिंह ने बताया कि उनकी हाल ही में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ एक बैठक हुई. 12 मार्च को सिस्सू में प्रस्तावित स्नो मैराथन में बतौर मुख्यातिथि विधायक रवि ठाकुर मौजूद रहेंगे.

आयोजनों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां रोमांच पैदा होता है. वहीं, साहसिक खेलों के शौकीनों का ध्यान भी जाता है. उन्होंने कहा कि विंटर सीजन में विश्व के मानचित्र पर लाना लाहौल को लाना आसान काम नहीं ,लेकिन कोशिश की जा रही है कि साहसिक खोलों की गतिविधियों को यहां पर ज्यादा से ज्यादा किया जाए. इससे देश -विदेश के पर्यटकों के साथ यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

2022 में हो चुका आयोजन: साल 2022 के मार्च महीने में यहां स्नो मैराथन का आयोजन हो चुका है, जिसमें 150 से अधिक धावकों ने भाग लिया था. इस मैराथन में कई श्रेणियों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इस दौरान दूसरे राज्यों के धावक भी शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.