ETV Bharat / state

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नजर आया बर्फानी तेंदुआ, CCTV में कैद हुई हलचल - Lahul-Spiti

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अरसे से बर्फानी तेंदुए की मौजूदगी के सुबूत मिल रहे थे. तीर्थन वैली में लगाए गए कुछ कैमरों में भी बर्फानी तेंदुए की हलचल कैद हुई थी.

कुल्लू ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नजर आया बर्फानी तेंदुआ
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 12:45 PM IST

कुल्लू: हिमालयन नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड यानी बर्फानी तेंदुए संरक्षित हो रहे हैं. पार्क में पिछले माह लगाए गए सीसीटीवी में इसकी हलचल कैद हुई है. हालांकि अभी विभाग ने एक ही क्षेत्र के कैमरे को खंगाला है और उसमें बर्फानी तेंदुआ दिखा है.

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अरसे से बर्फानी तेंदुए की मौजूदगी के सुबूत मिल रहे थे. इस बात को पुख्ता करने के लिए वन विभाग ने नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर 50 सीसीटीवी कैमरे पार्क के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए थे.

जुलाई के पहले सप्ताह में तीर्थन वैली में लगाए गए कुछ कैमरों की जांच की गई तो उसमें बर्फानी तेंदुए की हलचल कैद हुई. तीर्थन घाटी सहित सैंज, जीवानाग, खीर गंगा क्षेत्रों में ये सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

बता दें कि बर्फानी तेंदुए 3500 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं पर कई बार बर्फबारी के दौरान निचले क्षेत्रों में भी आ जाते हैं. जिस क्षेत्र में बर्फानी तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा है, वे 3000 मीटर के आसपास की ऊंचाई का बताया जा रहा है.

विभाग सभी फुटेज खंगालने के बाद यह जांच करेगी कि यह एक ही बर्फानी तेंदुआ है या अलग-अलग हैं. बर्फानी तेंदुआ लाहुल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में पाया जाता है.

यहां इनकी संख्या 15 से 20 तक आंकी गई है. एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत इन पर निगरानी रखी जा रही है. भारत के अलावा यह जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के ऊंचाई वालों क्षेत्रों में मिलता है.

ये भी पढ़े: नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल, 7 स्वर्ण पदक

कुल्लू: हिमालयन नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड यानी बर्फानी तेंदुए संरक्षित हो रहे हैं. पार्क में पिछले माह लगाए गए सीसीटीवी में इसकी हलचल कैद हुई है. हालांकि अभी विभाग ने एक ही क्षेत्र के कैमरे को खंगाला है और उसमें बर्फानी तेंदुआ दिखा है.

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अरसे से बर्फानी तेंदुए की मौजूदगी के सुबूत मिल रहे थे. इस बात को पुख्ता करने के लिए वन विभाग ने नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर 50 सीसीटीवी कैमरे पार्क के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए थे.

जुलाई के पहले सप्ताह में तीर्थन वैली में लगाए गए कुछ कैमरों की जांच की गई तो उसमें बर्फानी तेंदुए की हलचल कैद हुई. तीर्थन घाटी सहित सैंज, जीवानाग, खीर गंगा क्षेत्रों में ये सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

बता दें कि बर्फानी तेंदुए 3500 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं पर कई बार बर्फबारी के दौरान निचले क्षेत्रों में भी आ जाते हैं. जिस क्षेत्र में बर्फानी तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा है, वे 3000 मीटर के आसपास की ऊंचाई का बताया जा रहा है.

विभाग सभी फुटेज खंगालने के बाद यह जांच करेगी कि यह एक ही बर्फानी तेंदुआ है या अलग-अलग हैं. बर्फानी तेंदुआ लाहुल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में पाया जाता है.

यहां इनकी संख्या 15 से 20 तक आंकी गई है. एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत इन पर निगरानी रखी जा रही है. भारत के अलावा यह जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के ऊंचाई वालों क्षेत्रों में मिलता है.

ये भी पढ़े: नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल, 7 स्वर्ण पदक

Intro:कुल्लू
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नजर आया बर्फानी तेंदुआBody:

हिमालयन नेशनल पार्क में स्नो लैपर्ड यानी बर्फानी तेंदुए संरक्षित हो रहे हैं। पार्क में पिछले माह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में इसकी हलचल कैद हुई है। हालांकि अभी विभाग ने एक ही क्षेत्र के कैमरों को खंगाला है और उसमें बर्फानी तेंदुआ दिखा है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में अरसे से बर्फानी तेंदुए की मौजूदगी के सुबूत मिल रहे थे। इस बात को पुख्ता करने के लिए वन विभाग ने नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर 50 सीसीटीवी कैमरे पार्क के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए थे। जुलाई के पहले सप्ताह में तीर्थन वैली में लगाए गए कुछ कैमरों की जांच की गई तो उसमें बर्फानी तेंदुए की हलचल कैद हुई। इसके बाद वाइल्ड लाइफ विग अब अन्य जगहों पर लगाए गए कैमरों की जांच भी करेगा। तीर्थन घाटी सहित सैंज, जीवानाग, खीर गंगा आदि क्षेत्रों में यह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जानकारों की मानें तो बर्फानी तेंदुए 3500 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं पर कई बार बर्फबारी के दौरान निचले क्षेत्रों में भी आ जाते हैं। जिस क्षेत्र में बर्फानी तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा है वह 3000 मीटर के आसपास की ऊंचाई का बताया जा रहा है। विभाग सभी फुटेज खंगालने के बाद यह जांच करेगी कि यह एक ही बर्फानी तेंदुआ है या अलग-अलग हैं। इससे विभाग के पास यह जानकारी इकट्ठी होगी कि इस क्षेत्र में कितने बर्फानी तेंदुए है।

स्पीति में पाया जाता है बर्फानी तेंदुआ

बर्फानी तेंदुआ लाहुल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में पाया जाता है। यहां इनकी संख्या 15 से 20 तक आंकी गई है। एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत इन पर निगरानी रखी जा रही है। भारत के अलावा यह जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के ऊंचाई वालों क्षेत्रों में मिलता है।



Conclusion:ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की आरंभिक जांच में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पार्क में बर्फानी तेंदुए की हलचल कैमरे में कैद हुई है। अब अन्य कैमरों को खंगाला जाएगा और टीम यह जानने का प्रयास करेगी की पार्क में कितने बर्फानी तेंदुए हैं। पार्क में बर्फानी के साथ कॉमन तेंदुआ भी दिखा है।

-अजीत कुमार, अरण्यपाल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.