मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में शनिवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का आगाज हुआ. चैंपियनशिप की शुरूआत बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने किया. मुख्यतिथि धनेश्वरी ठाकुर ने पहले दिन के विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि मनाली में विंटर गेम्स की अपार संभावनाएं हैं और हिमाचल के युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह है. प्रकृति ने लोगों को बहुत कुछ दिया है और लोगों की जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है. सोलंगनाला में विंटर गेम्स को लेकर लोगों कि मांगों को जल्द ही सरकार के सामने रखा जाएगा.
वहीं, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि प्रदेशभर से 23 स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड क्लब के 150 प्रतिभागी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. लुदर ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सोलंगनाला की स्कीइंग स्लोपों को दुरुस्त किया जाए, जिससे विंटर गेम्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके.
बता दें कि सोलंगनाला में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 23 स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड क्लब के 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स ऐसोसिएशन की ओर से सोलंगनाला की अंतराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में लड़के व लड़कियों के सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग की प्रतिभागिता आयोजित की गई. चैम्पियनशिप के पहले दिन अस्पाइन स्कीइंग और स्नो बोर्ड की सलालम, जाइंट सलालम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता में तीनों वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: मनाली में स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का आगाज, प्रदेशभर से 250 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा