कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आसमान से लगातार आफत बरस रही है. बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कुल्लू और मंडी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं क्योंकि इन जिलों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं, खासकर ब्यास नदी का उफान खतरे की घंटी बजा रहा है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 11 जुलाई को भी प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अब अगले साल होंगे श्रीखंड महादेव के दर्शन- गौरतलब है कि हिमाचल में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड की दुर्गम श्रीखंड महादेव की यात्रा को इस साल स्थगित कर दिया गया है. इस साल ये यात्रा 7 जुलाई से शुरू हुई थी और 20 जुलाई तक चलनी थी. लेकिन बारिश के कारण यात्रा में होने वाले जोखिम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा रोक दी है. ऐसे में अब श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन इस साल नहीं कर पाएंगे.
पहले दो दिन के लिए स्थगित हुई थी यात्रा- इस साल यात्रा पर जाने के लिए 4000 श्रद्धालुओं के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था और 7 जुलाई को ही पहला जत्था श्रीखंड महादेव की ओर रवाना किया गया था. 8 जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए जत्थे को रोक दिया गया था और भारी बारिश को देखते हुए 9 और 10 जुलाई की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब भारी बारिश को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. इसे लेकर डीसी कुल्लू की ओर से भी ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. अब श्रद्धालुओं को अगले साल सावन में ही श्रीखंड महादेव के दर्शन हो पाएंगे.
प्रशासन ने जारी किए आदेश- एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा अब स्थगित कर दी गई हैं क्योंकि यहां पर ग्लेशियर गिरे हुए हैं वहीं अब पूरे रास्ते में बर्फबारी भी हो रही है. जिससे यहां पर दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है. ऐसे में इस साल श्रीखंड महादेव की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस यात्रा शुरू होते ही 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और यात्रा शुरू होने से पहले दो और लोगों की भी मौत हुई है. इस बीच लगातार हो रही बारिश के बीच होने वाले जोखिम को देखते हुए यात्रा स्थगित कर दी गई है. प्रशासन की ओर से इस यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बरपा कुदरत का कहर, बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम ने कहा अगले 24 घंटे घर पर रहें
ये भी पढ़ें: Video: सराज के थुनाग में दस सेकंड में दो मंजिला घर हुआ खत्म