कुल्लू: कर्फ्यू के दौरान मिली छूट के चलते ग्रामीण इलाकों में अधिकतर दुकानें खुली रहीं. वहीं, ग्रामीण इलाकों के बाजारों में भी सुबह खासी रौनक देखने को मिली. ग्रामीण इलाकों में मिली छूट के चलते छोटे व्यापारी भी अब उत्साहित नजर आ रहे हैं.
जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अब विभिन्न दुकानों को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर दुकानें खुली ग्राहक भी दुकानों में खरीदारी करते हुए नजर आए. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की दुकानों के अलावा कपड़ों, सर्विस स्टेशन, मोबाइल रिपेयर सहित अन्य दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आए.
इस दौरान लोग मिली छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी करते रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय के बाद मिली छूट से जहां ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में चहल-पहल शुरू हो गई. वहीं, छोटे दुकानदारों का रोजगार भी शुरू हो गया है. धीरे-धीरे जिंदगी फिर रफ्तार पकड़ने लगी है. दुकानदार कुलदीप नैयर का कहना है कि प्रशासन ने जो ढील दी वह सही कदम है.सभी को इससे फायदा होगा. बता देंं कि अब सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ढील दी गई है इससे काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या