ETV Bharat / state

70 के दशक से यहां चला है फिल्म शूटिंग का सिलसिला, फिल्मी सितारों का बना पंसदीदा डेस्टीनेशन - बॉलीवुड फिल्म डेस्टिनेशन

हिमाचल केवल पर्यटकों की पंसदीदा जगह ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. हर साल बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए यहां आते हैं.

shooting destination himachal
shooting destination himachal
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:57 PM IST

कुल्लू: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश, देश-विदेश में अपनी प्राचीन संस्कृति और परम्परा के लिए जाना जाता है और यहां हर साल लाखों करोंड़ों की संख्या में टूरिस्ट भी हिमाचल का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.

shooting destination himachal
अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर

आपको ये जानकर हैरानी होगी की हिमाचल केवल पर्यटकों की पंसदीदा जगह ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. हर साल बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए यहां आते हैं. क्या मनाली क्या शिमला और क्या चंबा, हिमाचल की शायद ही ऐसी कोई जगह होगी जहां पर फिल्मों की शूटिंग न हुई हो. मनाली और शिमला तो बॉलीवुड जगत की सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है. यही कारण है कि यहां पर लगातार शूटिंग का दौर चला रहता है.

फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन

आपको ये जान कर भी खुशी होगी की हाल ही के दिनों में भी बॉलीवुड के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, जैसी हस्तियां अपनी फिल्म ब्रहामस्त्र की शूटिंग के लिए मनाली आए थे. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आये हैं.

shooting destination himachal
आलिया भट्ट

हिमाचल में फिल्म की शूटिंग का सिलसिला अभी से नहीं बल्कि 60-70 के दशक से चलता आया है. बात करें अगर पर्यटन नगरी मनाली की तो इसका को क्या ही कहना. मनाली जिसे पर्यटकों की भी पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है, ये फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. मनाली फिल्मी जगत को इतनी पंसद है कि आज तक यहां पर सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और अभी भी ये सिलसिला जारी है. मनाली में न केवल फिल्मों की शूटिंग बल्कि कई डॉक्यूमेंटरी, धारावाहिक, हॉलीवुड, बॉलीवुड और दक्षिणी भारत की भी कई फिल्मों के दृश्यों को फिल्माया गया है.

shooting destination himachal
मोनी रॉय

ये भी पढ़ें - पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

कुल्लू: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश, देश-विदेश में अपनी प्राचीन संस्कृति और परम्परा के लिए जाना जाता है और यहां हर साल लाखों करोंड़ों की संख्या में टूरिस्ट भी हिमाचल का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.

shooting destination himachal
अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर

आपको ये जानकर हैरानी होगी की हिमाचल केवल पर्यटकों की पंसदीदा जगह ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. हर साल बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए यहां आते हैं. क्या मनाली क्या शिमला और क्या चंबा, हिमाचल की शायद ही ऐसी कोई जगह होगी जहां पर फिल्मों की शूटिंग न हुई हो. मनाली और शिमला तो बॉलीवुड जगत की सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है. यही कारण है कि यहां पर लगातार शूटिंग का दौर चला रहता है.

फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन

आपको ये जान कर भी खुशी होगी की हाल ही के दिनों में भी बॉलीवुड के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, जैसी हस्तियां अपनी फिल्म ब्रहामस्त्र की शूटिंग के लिए मनाली आए थे. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आये हैं.

shooting destination himachal
आलिया भट्ट

हिमाचल में फिल्म की शूटिंग का सिलसिला अभी से नहीं बल्कि 60-70 के दशक से चलता आया है. बात करें अगर पर्यटन नगरी मनाली की तो इसका को क्या ही कहना. मनाली जिसे पर्यटकों की भी पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है, ये फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. मनाली फिल्मी जगत को इतनी पंसद है कि आज तक यहां पर सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और अभी भी ये सिलसिला जारी है. मनाली में न केवल फिल्मों की शूटिंग बल्कि कई डॉक्यूमेंटरी, धारावाहिक, हॉलीवुड, बॉलीवुड और दक्षिणी भारत की भी कई फिल्मों के दृश्यों को फिल्माया गया है.

shooting destination himachal
मोनी रॉय

ये भी पढ़ें - पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

Intro:स्पेशल स्टोरी

लोकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली फिल्म जगत की पंसदीदा जगहों में से है एक ।
हर वर्ष मनाली में होतीहै कई फिल्मों की शूटिंग ।
बॉलीवुड कई बडी हस्तियांमनाली में कर चुकी है अपनी फिल्मों की शूटिंग ।  Body:एंकर:-हिमाचल प्रदेश हिमालय की गोद में बसा एक छोटा सा राज्य जिसे देश विदेश में अपनी प्राचीनसंस्कृति और परम्परा के लिए जाना जाता है । यंहा के बर्फ की चादर से ढके पहाड़ घनेदेवदार के वृक्ष और कलकल बहती शीतल निर्मल नदिंया मन को मोह लेती है । हर साल यंहालाखों की संख्या पर्यटक दीदारी के लिए पंहुचते है । हिमाचल प्रदेश न केवल पर्यटकोंकी पंसदीदा जगहों में से एक है ब्लकि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में सेएक है । हर साल बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पंहुचते हैं। क्या मनाली क्या शिमला क्या चम्बा हिमाचल प्रदेश की शायद ही ऐसी कोई जगह होगी जंहापर फिल्मों की शूटिंग न हुई हो । मनाली और शिमला तो बॉलीवुड जगत की सबसे पंसदीदा जगहोंमें से एक यही कारण है कि यंहा पर लगातार शूटिंग का दौर चला रहता है । हिमाचल में फिल्मकी शूटिंग का सिलसिला न केवल अभी से आरम्भ हुआ है ब्लकि 60 -70 के दशक से भी पहले सेचलता आया है। बात करें यदि हम पर्यटन नगरी मनाली की तो इसका क्या कहना । मनाली जिसेपर्यटकों की पंसदीदा जगहें में से एक माना जाता है यह फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहोंमें से एक है । मनाली फिल्मी जगत को इतनी पंसद है कि आज तक यंहा पर सैंकडों फिल्मोंकी शूटिंग हो चुकी है और अभी भी यह सिलसिला जारी है मनाली में न केवल फिल्मों की शूटिंगब्लकि, कई डॉक्यूमेंटरी ,धारावाहिक,हॉलीवुड मूवी ,बॉलीवुड मूवी व दक्षिणी भारत की भीकई फिल्मों के दूश्यों को फिल्माया गया है। हाल ही के दिनों में भी बॉलीवुड के महानायाकबिग बी अमिताभ बच्चन,रणवीर कपूर , आलिया भटट, आदि अपनी फिल्म ब्रहामस्त्र की शूटिंगके लिए मनाली पंहुचे थे । इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिएमनाली आये हैं । वंही स्थानिय कॉडिनेटर मनोज ने बताया कि मनाली में फिल्म की शूटिंगका सिलसिला काफी लम्बे समय से चलता आया है और आज भी कइ फिल्मों की शूटिंग मनाली मेंहोती है । उन्होने कहा कि फिल्म यूनिट के मनाली आने से न केवल यंहा के पर्यटन कारोबारको लाभ मिलता है ब्लकि यंहा के युवाओं को भी रोजगार उपल्बध होता है ।

बाइट:-मनोज , स्थानिय कॉडिनेटर ।

रिपोर्ट:- सचिन शर्मा, मनाली         9418711004 ,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.