कुल्लू: हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश, देश-विदेश में अपनी प्राचीन संस्कृति और परम्परा के लिए जाना जाता है और यहां हर साल लाखों करोंड़ों की संख्या में टूरिस्ट भी हिमाचल का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी की हिमाचल केवल पर्यटकों की पंसदीदा जगह ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. हर साल बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए यहां आते हैं. क्या मनाली क्या शिमला और क्या चंबा, हिमाचल की शायद ही ऐसी कोई जगह होगी जहां पर फिल्मों की शूटिंग न हुई हो. मनाली और शिमला तो बॉलीवुड जगत की सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है. यही कारण है कि यहां पर लगातार शूटिंग का दौर चला रहता है.
आपको ये जान कर भी खुशी होगी की हाल ही के दिनों में भी बॉलीवुड के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, जैसी हस्तियां अपनी फिल्म ब्रहामस्त्र की शूटिंग के लिए मनाली आए थे. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आये हैं.
हिमाचल में फिल्म की शूटिंग का सिलसिला अभी से नहीं बल्कि 60-70 के दशक से चलता आया है. बात करें अगर पर्यटन नगरी मनाली की तो इसका को क्या ही कहना. मनाली जिसे पर्यटकों की भी पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है, ये फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. मनाली फिल्मी जगत को इतनी पंसद है कि आज तक यहां पर सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और अभी भी ये सिलसिला जारी है. मनाली में न केवल फिल्मों की शूटिंग बल्कि कई डॉक्यूमेंटरी, धारावाहिक, हॉलीवुड, बॉलीवुड और दक्षिणी भारत की भी कई फिल्मों के दृश्यों को फिल्माया गया है.
ये भी पढ़ें - पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी