ETV Bharat / state

शिवा केशवन बने IOA एथलीट आयोग के सदस्य, बोले: ईमानदारी से निभाउंगा जिम्मेदारी - ईटीवी भारत

मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है.इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय में खिलाड़ियों की आवाज बनने का वादा करता हूं. पढ़ें.

Shiva Keshavan IOA Athletes Commission member
Shiva Keshavan IOA Athletes Commission member
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 4:56 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. शिवा केशवन 10 सदस्यों की टीम में शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली के शिवा केशवन छह बार के ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ल्यूज खिलाड़ी रहे हैं. ( IOA Athletes Commission member ) (Himachal Manali Shiva Keshavan).

IOA एथलीट आयोग के सदस्य बने शिवा केशवन: शिवा केशवन ने पहली बार नगानों में 1998 में शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था 2002 में साल्ट लेक सिटी, 2006 में टारिनों, 2010 में वैन कुवर, 2014 में सोची और 2018 में पियांग चांग में भाग लिया. 2018 शीतकालीन ओलंपिक उनके जीवन का अंतिम ओलंपिक रहा. शिवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते हैं और कई विश्व व एशियाई रिकार्ड अपने नाम किए हैं. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन के आईओए एथलीट आयोग के सदस्य बनने से शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

प्रदेश में खुशी का माहौल: शिवा केशवन ने कहा भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में सभी शीतकालीन खेलों के मुद्दे को सही प्लेटफॉर्म पर रखने का प्रयास करूंगा.भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय में खिलाड़ियों की आवाज बनने का वादा करता हूं. इस अहम जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा. उनके आयोग के सदस्य बनने से प्रदेशवासियों में भी खासी खुशी देखने को मिल रही है.

शिवा की मां इटली और पिता केरल निवासी हैं, जो मनाली में रहते हैं. केशवन ने दो दशक तक ल्यूज स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया है. अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 10 पदक अपने नाम करने के अलावा कई रिकॉर्ड बनाए हैं. केशवन ने साल 1998 से 2018 तक छह शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें: अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन का मनाली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. शिवा केशवन 10 सदस्यों की टीम में शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली के शिवा केशवन छह बार के ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ल्यूज खिलाड़ी रहे हैं. ( IOA Athletes Commission member ) (Himachal Manali Shiva Keshavan).

IOA एथलीट आयोग के सदस्य बने शिवा केशवन: शिवा केशवन ने पहली बार नगानों में 1998 में शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था 2002 में साल्ट लेक सिटी, 2006 में टारिनों, 2010 में वैन कुवर, 2014 में सोची और 2018 में पियांग चांग में भाग लिया. 2018 शीतकालीन ओलंपिक उनके जीवन का अंतिम ओलंपिक रहा. शिवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते हैं और कई विश्व व एशियाई रिकार्ड अपने नाम किए हैं. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन के आईओए एथलीट आयोग के सदस्य बनने से शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

प्रदेश में खुशी का माहौल: शिवा केशवन ने कहा भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में सभी शीतकालीन खेलों के मुद्दे को सही प्लेटफॉर्म पर रखने का प्रयास करूंगा.भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय में खिलाड़ियों की आवाज बनने का वादा करता हूं. इस अहम जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा. उनके आयोग के सदस्य बनने से प्रदेशवासियों में भी खासी खुशी देखने को मिल रही है.

शिवा की मां इटली और पिता केरल निवासी हैं, जो मनाली में रहते हैं. केशवन ने दो दशक तक ल्यूज स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया है. अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 10 पदक अपने नाम करने के अलावा कई रिकॉर्ड बनाए हैं. केशवन ने साल 1998 से 2018 तक छह शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें: अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन का मनाली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.