कुल्लू: मां दुर्गा का प्रसिद्ध त्योहार नवरात्रि का शुभारंभ 15 अक्टूबर रविवार से होगा. वहीं, इस बार शारदीय नवरात्रि में तीन शुभ राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. इस साल शारदीय नवरात्रि में बुध आदित्य, शश योग और भद्र नाम के राजयोग बन रहे हैं. वहीं, इस बार नवरात्रि के दौरान सूर्य और बुध की युति भी रहेगी. 30 साल के बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में रहेगा और बुद्ध भी अपनी राशि में ही गोचर रहेंगे. इसके चलते भद्र योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 साल के बाद इस तरह का योग बन रहा है और कुछ राशियों को इसका खूब फायदा होगा. मां दुर्गा के कृपा से इन राशियों के लोग अपने करियर में तरक्की करेंगे और उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेंगे.
मेष राशि के जातकों को लाभ: कुल्लू के आचार्य दीप कुमार का कहना है की मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध आदित्य योग बेहद शुभ होगा. मां दुर्गा की कृपा से उन्हें घर और वाहन का सुख मिलेगा. इसके अलावा कार्य क्षेत्र में भी बड़ी जीत हासिल होगी. बेरोजगारों के लिए नौकरी मिलेगी और व्यापारियों के लिए भी आर्थिक लाभ मिलेंगे. पारिवारिक रिश्तों में खुशहाली आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृष राशि पर मां दुर्गा की कृपा: आचार्य दीप कुमार ने बताया कि वृषभ राशि वालों को मां दुर्गा की कृपा से बुध आदित्य योग के प्रभाव से फंसा हुआ धन मिलेगा. वहीं, करियर में भी आगे बढ़ेंगे और हर जगह उनके काम की प्रशंसा होगी. इसके अलावा संतान के करियर से जुड़ी हुई अच्छी खबर भी मिलेगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा.
कर्क राशि वालों के लिए खुशखबरी: आचार्य दीप कुमार ने बताया कि कर्क राशि वाले जातकों को बुध आदित्य योग बहुत लाभ देगा. इन पर मां दुर्गा की कृपा रहेगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और मित्रों के सहयोग से कई रुके हुए कार्य पूरे होंगे. विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए भी सफलता मिलेगी.
तुला राशि पर बरसेगी कृपा: आचार्य दीप कुमार ने बताया कि इस महीने बुध आदित्य योग बनने से तुला राशि के लोगों को धन लाभ होगा और हर काम में सफलता मिलेगी. नवरात्रि में मां दुर्गा का व्रत करने से उन्हें मन वांछित फल की प्राप्ति होगी. पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद भी इस महीने सुलझेगा और परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
मकर राशि वालों को होगा लाभ: आचार्य दीप कुमार ने कहा कि अगर मकर राशि की बात करें तो इस महीने बुध आदित्य योग के बनने से उन्हें अच्छी खबर मिलेगी और करियर में भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. लोहे का कारोबार करने वालों के लिए मुनाफा दुगना होगा और घर में भौतिक सुख साधन भी बढ़ेंगे. नौकरी करने वाले लोगों की पदोन्नति होगी और वेतन में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस साल नवरात्र में हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, भक्तों को मिलेगी आर्थिक तरक्की