ETV Bharat / state

कुल्लू की शरण्य ठाकुर का राष्ट्र स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए चयन - कुल्लू खेल समाचार

महाराष्ट्र में होने जा रही राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में कुल्लू की शरण्य ठाकुर का भी चयन हुआ है. शरण्य का चयन कांगड़ा जिले से हुआ है. शरण्य का कहना है कि वह प्रतियोगिता में गोल्ड जीत सके इसके लिए वह पूरा प्रयास करेगी. (Sharanya selected for martial arts competition)

Sharanya Thakur selected national level martial arts competition
राष्ट्र स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:07 PM IST

कुल्लू: इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा 13 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक महाराष्ट्र के नादेड में प्री-टिन, सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए कुल्लू की शरण्य ठाकुर का भी चयन हुआ है. शरण्य का चयन कांगड़ा जिले से हुआ है. मंगलवार को शरण्य अपनी 25 सदस्यीय टीम के साथ मंडी से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है. शरण्य के चयन से कुल्लू जिला खासकर उनके गांव शियाह में खुशी का माहौल है. (Junior National Pencak Silat Competition) (national level martial arts competition)

शरण्य ने बताया कि आज से पहले वह मार्शल आर्ट में जिला स्तर में कांगड़ा से गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और इसके बाद मंडी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. अब पूरा प्रयास है कि राष्ट्र स्तर में भी गोल्ड जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करूं. शरण्य ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि कोच सवर्ण सिंह ठाकुर ने उनकी प्रतिभा को निखारा है और इससे पहले कोच पुरषोत्तम सिंह ठाकुर से मार्शल आर्ट के गुर सीखे. (Sharanya selected for martial arts competition)

बता दें कि शरण्य विजन पब्लिक स्कूल बैजनाथ में 9 वीं कक्षा की छात्र है और महर्षि जमदग्नि एकेडमी पंजाला बैजनाथ में मार्शल आर्ट सीख रही है. शरण्य की माता चंद्रप्रभा एडवोकेट हैं और पिता डॉक्टर हरी सिंह ठाकुर कुल्लू कॉलेज में संगीत के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में भाग लेगी कुल्लू की नमिता, सुभाष चंद्र बोस पर रखेंगी विचार

कुल्लू: इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा 13 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक महाराष्ट्र के नादेड में प्री-टिन, सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के लिए कुल्लू की शरण्य ठाकुर का भी चयन हुआ है. शरण्य का चयन कांगड़ा जिले से हुआ है. मंगलवार को शरण्य अपनी 25 सदस्यीय टीम के साथ मंडी से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है. शरण्य के चयन से कुल्लू जिला खासकर उनके गांव शियाह में खुशी का माहौल है. (Junior National Pencak Silat Competition) (national level martial arts competition)

शरण्य ने बताया कि आज से पहले वह मार्शल आर्ट में जिला स्तर में कांगड़ा से गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और इसके बाद मंडी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. अब पूरा प्रयास है कि राष्ट्र स्तर में भी गोल्ड जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करूं. शरण्य ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि कोच सवर्ण सिंह ठाकुर ने उनकी प्रतिभा को निखारा है और इससे पहले कोच पुरषोत्तम सिंह ठाकुर से मार्शल आर्ट के गुर सीखे. (Sharanya selected for martial arts competition)

बता दें कि शरण्य विजन पब्लिक स्कूल बैजनाथ में 9 वीं कक्षा की छात्र है और महर्षि जमदग्नि एकेडमी पंजाला बैजनाथ में मार्शल आर्ट सीख रही है. शरण्य की माता चंद्रप्रभा एडवोकेट हैं और पिता डॉक्टर हरी सिंह ठाकुर कुल्लू कॉलेज में संगीत के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में भाग लेगी कुल्लू की नमिता, सुभाष चंद्र बोस पर रखेंगी विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.