ETV Bharat / state

8 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, शहीद लग्न चंद की याद में होती है प्रतियोगिता - शिल्ही पंचायत

जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शहीद लग्न चंद की याद में 8 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भिंडी थाच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा.इस प्रतियोगिता को लेकर यहां के स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Shaheed Lagan Chand Cricket Memorial Cup
फोटो.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:21 PM IST

कुल्लूः जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शहीद लग्न चंद की याद में 8 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भिंडी थाच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसके लिए स्थानीय युवक मंडल व महिला मंडल ने मैदान को तैयार कर दिया है. वही, तीर्थन घाटी में शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

घने जंगलों से घिरा क्रिकेट मैदान

तीर्थन घाटी से दूर-दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में गत वर्ष शहीद हुए गरुली गांव के सैनिक लग्न चंद की याद में स्थानीय खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति घने जंगलों से घिरे खूबसूरत मैदान भिंडी थाच में 7 अप्रैल से शहीद लगन चंद क्रिकेट मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता को लेकर यहां के स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

तैयारी में जुटे स्थानीय लोग

शिल्ही पंचायत के गरूली और परवाड़ी गांव की खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति से जुड़े युवक और महिला मंडल के लोग पिछले एक सप्ताह से भिंडी थाच की साफ सफाई जुट गए हैं. यहां के युवाओं और महिलाओं ने इस मैदान के चारों ओर साफ सफाई करके यहां पर बेकार पड़े लक्कड़, पत्थर और खरपतवारों को हटा कर मैदान को एकदम से साफ कर दिया है. अब यह मैदान यहां पर आने वाले खिलाड़ियों और अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है.

सैनिक लगन चंद के शहीदी दिवस पर होती है प्रतियोगिता

खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव डूर सिंह, कोषाध्यक्ष केहर सिंह आदि ने बतलाया कि गत वर्ष शहीद हुए गरूली गांव के युवा सैनिक लगन चंद की स्मृति में उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से ही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों से आवेदन मांगे गए हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी तय की गई और टीमों का पंजीकरण शुरू हो चुका है.

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा का इंतजाम समिति करेगी

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति करेगी. जिसमें ठहराव निःशुल्क रहेगा और एक खाने का 60 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा. इसके इलावा खाने-पीने के लिए टी-स्टॉल, सिडडू, मोमो कॉर्नर और अन्य स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे.

ये भी पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

कुल्लूः जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शहीद लग्न चंद की याद में 8 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भिंडी थाच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसके लिए स्थानीय युवक मंडल व महिला मंडल ने मैदान को तैयार कर दिया है. वही, तीर्थन घाटी में शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

घने जंगलों से घिरा क्रिकेट मैदान

तीर्थन घाटी से दूर-दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में गत वर्ष शहीद हुए गरुली गांव के सैनिक लग्न चंद की याद में स्थानीय खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति घने जंगलों से घिरे खूबसूरत मैदान भिंडी थाच में 7 अप्रैल से शहीद लगन चंद क्रिकेट मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता को लेकर यहां के स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

तैयारी में जुटे स्थानीय लोग

शिल्ही पंचायत के गरूली और परवाड़ी गांव की खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति से जुड़े युवक और महिला मंडल के लोग पिछले एक सप्ताह से भिंडी थाच की साफ सफाई जुट गए हैं. यहां के युवाओं और महिलाओं ने इस मैदान के चारों ओर साफ सफाई करके यहां पर बेकार पड़े लक्कड़, पत्थर और खरपतवारों को हटा कर मैदान को एकदम से साफ कर दिया है. अब यह मैदान यहां पर आने वाले खिलाड़ियों और अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है.

सैनिक लगन चंद के शहीदी दिवस पर होती है प्रतियोगिता

खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कायथ, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव डूर सिंह, कोषाध्यक्ष केहर सिंह आदि ने बतलाया कि गत वर्ष शहीद हुए गरूली गांव के युवा सैनिक लगन चंद की स्मृति में उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से ही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों से आवेदन मांगे गए हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी तय की गई और टीमों का पंजीकरण शुरू हो चुका है.

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा का इंतजाम समिति करेगी

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति करेगी. जिसमें ठहराव निःशुल्क रहेगा और एक खाने का 60 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा. इसके इलावा खाने-पीने के लिए टी-स्टॉल, सिडडू, मोमो कॉर्नर और अन्य स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे.

ये भी पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.