कुल्लू: बरसात के आखिरी दौर में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्क्रब टाइफस के मामले आने शुरू हो गए हैं. कुल्लू में स्क्रब टाइफस के दो और नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 11 लोग स्क्रब टाइफस की चपेट में आ चुके हैं.
इन मरीजों का कुल्लू अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है. लगातार आ रहे मामले को लेकर लोग भी स्क्रब टाइफस को लेकर चिंतित है. बता दें कि सबसे पहला स्क्रब टाइफस का पॉजिटिव केस पीणी के कझियारी की, औट के पल्चार, रूआडू पिपलागे, बंजार के जलोट शलवाड़ और बालागरान, जिभी क्षेत्र से सामने आए थे. इसके बाद भी छह लोग स्क्रब टाइफस से ग्रसित पाए गए.
विभाग की माने तो लोगों को स्क्रब टाइफस को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. सुशील ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रब टाइफस की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध हैं. मानसून अपने आखिरी दौर में है और ऐसे में इस रोग के अधिक होने की आशंका बहुत कम रहती है, लेकिन फिर भी लोगों को ऐतिहात के तौर पर अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखनी चाहिए.