ETV Bharat / state

अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा, सासे की रिपोर्ट के बाद काम शुरू करेगा BRO

लाहौल घाटी के अधिकतर मतदाता कुल्लू व मनाली में हैं. लाहौल घाटी के निवासी दोरजे व टशी ने बताया रोहतांग सुरंग से जाने की व्यवस्था हो जाती है तो सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे.

अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:25 AM IST

कुल्लू: रोहतांग सुरंग से लाहौल वासियों की आवाजाही अब हिम अवधाव एवं अनुसंधान संस्थान (सासे) की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगी. सोमवार को सासे की टीम लाहौल की ओर रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल का दौरा करेगी और हालात का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी.

kullu, Rohtang Tunnel work will start after saase report
अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा

रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में गिर रहे हिमखंड को देखते हुए बीआरओ ने कार्य शुरू नहीं किया है. गौर हो कि इसी स्थान पर हिमखंड गिरने से पिछले साल बीआरओ का एक जवान दब गया था, जिसे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रॉबेग व एफकॉन कंपनी की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकला था. सासे टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही बीआरओ रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेगा. प्रदेश सरकार द्वारा हवाई सेवा सुचारू करने के बाद अभी भी मनाली व कुल्लू में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. यह लोग अब बीआरओ पर निर्भर हो गए हैं.

बता दें कि रोहतांग दर्रा अभी एक महीना बहाल नहीं हो सकता. ऐसे में इन लोगों की नजर रोहतांग सुरंग पर टिक गई है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्रचार कर रोहतांग सुरंग लोगों के लिए खुलवाने की बात कही है. लाहौल घाटी के अधिकतर मतदाता कुल्लू व मनाली में हैं. लाहौल घाटी के निवासी दोरजे व टशी ने बताया रोहतांग सुरंग से जाने की व्यवस्था हो जाती है तो सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया लाहौल घाटी की सड़कों को प्राथमिकता में बहाल किया जा रहा है.

kullu, Rohtang Tunnel work will start after saase report
अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा

रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर चंद्र राणा ने बताया कि रोहतांग सुरंग का कार्य सर्दी भर सुचारू रूप से चलता रहा है, लेकिन नॉर्थ पोर्टल में एवलांच प्वाइंट होने से उस ओर काम प्रभावित रहा है. मार्च में हिमखंड गिरने से सुरंग का नॉर्थ पोर्टल पूरी तरह बंद हो गया था. हिमखण्ड गिरने से बर्फ सुरंग के अंदर तक आ गई थी. सोमवार को सासे की टीम सुरंग के नार्थ पोर्टल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी. रिपोर्ट सकारात्मक रही तो बीआरओ नार्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर देगा.

कुल्लू: रोहतांग सुरंग से लाहौल वासियों की आवाजाही अब हिम अवधाव एवं अनुसंधान संस्थान (सासे) की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगी. सोमवार को सासे की टीम लाहौल की ओर रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल का दौरा करेगी और हालात का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी.

kullu, Rohtang Tunnel work will start after saase report
अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा

रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में गिर रहे हिमखंड को देखते हुए बीआरओ ने कार्य शुरू नहीं किया है. गौर हो कि इसी स्थान पर हिमखंड गिरने से पिछले साल बीआरओ का एक जवान दब गया था, जिसे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रॉबेग व एफकॉन कंपनी की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकला था. सासे टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही बीआरओ रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेगा. प्रदेश सरकार द्वारा हवाई सेवा सुचारू करने के बाद अभी भी मनाली व कुल्लू में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. यह लोग अब बीआरओ पर निर्भर हो गए हैं.

बता दें कि रोहतांग दर्रा अभी एक महीना बहाल नहीं हो सकता. ऐसे में इन लोगों की नजर रोहतांग सुरंग पर टिक गई है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्रचार कर रोहतांग सुरंग लोगों के लिए खुलवाने की बात कही है. लाहौल घाटी के अधिकतर मतदाता कुल्लू व मनाली में हैं. लाहौल घाटी के निवासी दोरजे व टशी ने बताया रोहतांग सुरंग से जाने की व्यवस्था हो जाती है तो सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया लाहौल घाटी की सड़कों को प्राथमिकता में बहाल किया जा रहा है.

kullu, Rohtang Tunnel work will start after saase report
अभी एक महीना और बहाल नहीं होगा रोहतांग दर्रा

रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर चंद्र राणा ने बताया कि रोहतांग सुरंग का कार्य सर्दी भर सुचारू रूप से चलता रहा है, लेकिन नॉर्थ पोर्टल में एवलांच प्वाइंट होने से उस ओर काम प्रभावित रहा है. मार्च में हिमखंड गिरने से सुरंग का नॉर्थ पोर्टल पूरी तरह बंद हो गया था. हिमखण्ड गिरने से बर्फ सुरंग के अंदर तक आ गई थी. सोमवार को सासे की टीम सुरंग के नार्थ पोर्टल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी. रिपोर्ट सकारात्मक रही तो बीआरओ नार्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर देगा.

सासे की रिपोर्ट के बाद बीआरओ शुरू करेगा रोहतांग टनल का कार्य
कुल्लू

रोहतांग सुरंग से लाहुलियों की आवाजाही अब हिम आवधाव एवं अनुसंधान संस्थान (सासे) की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगी। सोमवार को सासे की टीम लाहुल की ओर रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल का दौरा करेगी और हालात का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी। रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में गिर रहे हिमखंड को देखते हुए बीआरओ ने कार्य शुरू नहीं किया है।

गौर हो कि इसी स्थान पर हिमखंड गिरने से पिछले साल बीआरओ का एक जवान दब गया था, जिसे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रॉबेग व एफकॉन कंपनी की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकला था। सासे टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही बीआरओ रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हवाई सेवा सुचारू करने के बाद अभी भी मनाली व कुल्लू में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। यह लोग अब बीआरओ पर निर्भर हो गए हैं। रोहतांग दर्रा अभी एक महीना बहाल नहीं हो सकता ऐसे में इन लोगों की नजर रोहतांग सुरंग पर टिक गई है।

लाहुल स्पीति प्रशासन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्रचार कर रोहतांग सुरंग लोगों के लिए खुलवाने की बात कही है। लाहुल घाटी के अधिकतर मतदाता कुल्लू व मनाली में हैं। लाहुल घाटी के निवासी दोरजे व टशी ने बताया रोहतांग सुरंग से जाने की व्यवस्था हो जाती है तो सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया लाहुल घाटी की सड़कों को प्राथमिकता में बहाल किया जा रहा है।

बॉक्स

रोहतांग सुरंग का कार्य सर्दी भर सुचारू रूप से चलता रहा है लेकिन नार्थ पोर्टल में एवलांच प्वायंट होने से उस ओर काम प्रभावित रहा है। मार्च में हिमखंड गिरने से सुरंग का नॉर्थ पोर्टल पूरी तरह बंद हो गया था। हिमखण्ड गिरने से बर्फ सुरंग के अंदर तक आ गई थी। सोमवार को सासे की टीम सुरंग के नार्थ पोर्टल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट बीआरओ को देगी। रिपोर्ट सकारात्मक रही तो बीआरओ नार्थ पोर्टल में बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर देगा। -ब्रिगेडियर चंद्र राणा, चीफ इंजीनियर, बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.