ETV Bharat / state

लाहौल स्पिति और पांगी वासियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से यातायात के लिए बहाल होगा रोहतांग दर्रा

15 मई से रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. रोहतांग-मढ़ी जाने को परमिट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट शनिवार से क्रियाशील कर दी जाएगी. पहले दिन 600 परमिट जारी किये जाएंगे.

रोहतांग दर्रा (फाइल फोटो).
author img

By

Published : May 3, 2019, 5:17 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त यूनुस ने बताया कि रोहतांग पर 15 से 20 फुट बर्फ है, जिसे काटने का कार्य सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है. रोहतांग दर्रे को मई के पहले सप्ताह में ही खोलने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते बहाली के कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे बहाली में पांच से छह दिन की देरी हो सकती है.

rihtang pass
रोहतांग दर्रा (फाइल फोटो).

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी रोहतांग को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वो लगातार सीमा सड़क संगठन के संपर्क में रहकर बहाली की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. सड़क बहाली का कार्य रानी नाला से आगे तक कर लिया गया है, लेकिन ताजा हिमपात के कारण मार्ग फिर से अवरूद्ध हो गया है.

उपायुक्त ने कहा कि सैलानियों सहित लाहौल, पांगी व कुल्लू के लोगों की सुविधा के लिए वाहनों को आगामी रविवार से मढ़ी तक ले जाने की अनुमति दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मढ़ी के आस-पास और सड़क के किनारे 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है. रविवार तक इसे डबल करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को पहले दिन केवल 600 वाहनों को ही मढ़ी तक अनुमति दी जाएगी. इस क्षेत्र में पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी और लोक निर्माण विभाग को अतिरिक्त जेसीबी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं.

15 मई से यातायात के लिए बहाल होगा रोहतांग दर्रा

यूनुस ने कहा कि रोहतांग-मढ़ी जाने को परमिट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट शनिवार से क्रियाशील कर दी जाएगी. यह वेबसाइट सुबह 10 बजे और शाम को 4 बजे खुलती है, लेकिन पहले दिन यह दोपहर बाद खुलेगी और पहले दिन 600 ही परमिट जारी किए जा सकेंगे. बाद में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार दिन में कुल 1300 वाहनों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे.

बता दें कि परमिट ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे. इनमें 100 ऐसे परमिट होंगे जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन के लिए प्राप्त कर सकता है. परमिट शुल्क पिछले साल की दरों पर यानि 550 रुपये रहेगा. उन्होंने कहा कि वाहनों की निगरानी और इन्हें व्यवस्थित करने के लिए गुलाबा में एक अस्थाई पोस्ट स्थापित की जा रही है. हालांकि वाहनों को रोहतांग-मढ़ी की ओर जाने के लिए समय सारणी भी तैयार कर ली गई है.

कुल्लू: उपायुक्त यूनुस ने बताया कि रोहतांग पर 15 से 20 फुट बर्फ है, जिसे काटने का कार्य सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है. रोहतांग दर्रे को मई के पहले सप्ताह में ही खोलने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते बहाली के कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे बहाली में पांच से छह दिन की देरी हो सकती है.

rihtang pass
रोहतांग दर्रा (फाइल फोटो).

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी रोहतांग को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वो लगातार सीमा सड़क संगठन के संपर्क में रहकर बहाली की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. सड़क बहाली का कार्य रानी नाला से आगे तक कर लिया गया है, लेकिन ताजा हिमपात के कारण मार्ग फिर से अवरूद्ध हो गया है.

उपायुक्त ने कहा कि सैलानियों सहित लाहौल, पांगी व कुल्लू के लोगों की सुविधा के लिए वाहनों को आगामी रविवार से मढ़ी तक ले जाने की अनुमति दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मढ़ी के आस-पास और सड़क के किनारे 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है. रविवार तक इसे डबल करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को पहले दिन केवल 600 वाहनों को ही मढ़ी तक अनुमति दी जाएगी. इस क्षेत्र में पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी और लोक निर्माण विभाग को अतिरिक्त जेसीबी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं.

15 मई से यातायात के लिए बहाल होगा रोहतांग दर्रा

यूनुस ने कहा कि रोहतांग-मढ़ी जाने को परमिट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट शनिवार से क्रियाशील कर दी जाएगी. यह वेबसाइट सुबह 10 बजे और शाम को 4 बजे खुलती है, लेकिन पहले दिन यह दोपहर बाद खुलेगी और पहले दिन 600 ही परमिट जारी किए जा सकेंगे. बाद में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार दिन में कुल 1300 वाहनों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे.

बता दें कि परमिट ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे. इनमें 100 ऐसे परमिट होंगे जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन के लिए प्राप्त कर सकता है. परमिट शुल्क पिछले साल की दरों पर यानि 550 रुपये रहेगा. उन्होंने कहा कि वाहनों की निगरानी और इन्हें व्यवस्थित करने के लिए गुलाबा में एक अस्थाई पोस्ट स्थापित की जा रही है. हालांकि वाहनों को रोहतांग-मढ़ी की ओर जाने के लिए समय सारणी भी तैयार कर ली गई है.



15 मई से पहले बहाल होगा रोहतांग दर्रा: यूनुस
रविवार से मढ़ी तक जा सकेंगे वाहन
जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति का द्वार 13050 फुट ऊंचा प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा आगामी 15 मई से पहले यातायात के लिए बहाल कर लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त यूनुस ने आज कुल्लू में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि रोहतांग पर 15 से 20 फुट बर्फ है जिसे काटने का कार्य सीमा सड़क संगठन द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पिति व चंबा का पांगी क्षेत्र जो गत दिसम्बर को बर्फबारी के कारण शेष विश्व से कट चुका था, वह पूरी तरह से अन्य क्षेत्रों से जुड़ जाएगा और इन क्षेत्रों के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। 
यूनुस ने कहा कि रोहतांग दर्रे को मई के पहले सप्ताह में ही खोलने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन विपरीत मौसमी परिस्थितियों के चलते बहाली के कार्य में व्यवधान पड़ रहा है जिससे और पांच-छः दिन का विलंब होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी रोहतांग को शीघ्र बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वह लगातार सीमा सड़क संगठन के संपर्क में हैं और बहाली की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा हालांकि सड़क बहाली का कार्य रानी नाला से आगे तक कर लिया गया है, लेकिन ताजा हिमपात के कारण पुनः से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। 
  उपायुक्त ने कहा कि सैलानियांे तथा लाहौल, पांगी व कुल्लू के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों को आगामी रविवार से मढ़ी तक अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मढ़ी के आस-पास तथा सड़क के किनारे 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है और रविवार तक इसे डबल करने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि रविवार को पहले दिन केवल 600 वाहनों को ही मढ़ी तक अनुमति दी जाएगी। इस क्षेत्र में पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग को अतिरिक्त जे.सी.बी. तैनात करने के आदेश दिए। 
यूनुस ने कहा कि रोहतांग-मढ़ी जाने को परमिट प्राप्त करने के लिए वैबसाइट शनिवार से क्रियाशील कर दी जाएगी। यह वैबसाइट प्रातः 10 बजे तथा सांय चार बजे खुलती है। लेकिन, पहले दिन यह दोपहर बाद खुलेगी तथा पहले दिन 600 ही परमिट जारी किए जा सकेंगे। बाद में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार दिन में कुल 1300 वाहनों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। परमिट आॅन-लाईन प्राप्त किए जा सकेंगे। 100 ऐसे परमिट होंगे जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन के लिए प्राप्त कर सकता है। परमिट शुल्क पिछले साल की दरों पर यानि 550 रुपये रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहनों की निगरानी तथा इन्हें व्यवस्थित करने के लिए गुलाबा में एक अस्थाई पोस्ट स्थापित की जा रही है। हालांकि वाहनों को रोहतांग-मढ़ी की ओर जाने के लिए समय सारिणी भी तैयार कर ली गई है। 










ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.