ETV Bharat / state

Chandratal Rescue Operation: चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों के रेस्क्यू के लिए 20 सदस्यीय टीम रवाना - कुल्लू न्यूज

हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों के लिए भोजन सामग्री व आवश्यक दवाइयां लेकर कोकसर से एक 20 सदस्यीय टीम चंद्रताल के लिए रवाना हुई. बता दें, डोरनी मोड से बातल चंद्रताल तक लैंडस्लाइड व ग्लेशियर के कारण मार्ग बाधित है. पढ़ें पूरी खबर.. (Chandratal Rescue Operation).

Rescue team leaves for sheep herders in Chandratal
चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों के रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू दल रवाना
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:33 PM IST

चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों के रेस्क्यू के लिए 20 सदस्यीय टीम रवाना

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के चंद्रताल, बातल और छतडु की ऊंची चारागाहों में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई इलाकों में मौसमी बर्फबारी के कारण भेड़ पालक फंसे हुए हैं. उनके बचाव और राहत कार्यों के लिए सोमवार देर रात केलांग से 20 सदस्यों की रेस्क्यू टीम भेजी गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 से 70 भेड़ पालकों के दो-तीन हजार के करीब भेड़-बकरियां ऊंची चारागाहों में फंसे होने की सूचना मिली है. भेड़ पालकों को भोजन सामग्री,पानी और जरूरी दवाइयों की समस्या हो रही है. जिसे देखते हुए रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है.

कंट्रोल को पल-पल की खबर देगी रेस्क्यू टीम: उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि कल रात रेस्क्यू टीम कोकसर में रुकी थी और मंगलवार सुबह 5 बजे कोकसर से आगे डोरनी मोड़ से पैदल छतडू बातल और चंद्रताल की ऊंची चारागाहों में इन भेड़ पालकों के ठिकानों की ओर रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह से अधिक तक के लिए आवश्यक भोजन सामग्री, दवाइयां जरूरी उपकरण और सामान सहित रवाना हुई है. जिसमें संयुक्त रूप से 16 सदस्य गठित रेस्क्यू टीम का लीड अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान उपकेंद्र जिस्पा के प्रभारी इंस्ट्रक्टर मोहन कुमार और प्रशिक्षक सोनम चेपा, लीड कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम पल-पल की खबर सैटेलाइट फोन के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कंट्रोल रूम में जानकारी देंगे जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं उपायुक्त राहुल कुमार कर रहे हैं.

'भोजन सामग्री के ढुलान के लिए 10 घोड़े और खच्चर की भी व्यवस्था की गई है यह टीम मंगलवार शाम तक बातल पहुंचेगी और बुधवार को भेड़ पालकों तक राहत,बचाव और आवश्यक दवाइयां पहुंचाएगी.' :- राहुल कुमार, उपायुक्त लाहौल स्पीति

लैंडस्लाइड होने से मार्ग हुआ बाधित: उपायुक्त ने बताया कि इस मार्ग के विभिन्न स्थानों पर 60 से 70 जगहों के करीब लैंडस्लाइड होने से मार्ग बाधित हुआ है. जिस की बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा मशीनरी और कामगारों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य करवाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सूचना दी है कि 1 सप्ताह तक इस मार्ग को बहाल करने के भरसक प्रयास किए जाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि इन भेड़ पालकों के परिजनों को भी सैटलाइट फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. बचाव और राहत की टीम छतडु बातल और चंद्र ताल के लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू करेगी. वही, भेड़ पालकों के डेरों में आवश्यक भोजन सामग्री और जरूरी दवाइयां भी पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की चेतावनी

चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों के रेस्क्यू के लिए 20 सदस्यीय टीम रवाना

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के चंद्रताल, बातल और छतडु की ऊंची चारागाहों में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई इलाकों में मौसमी बर्फबारी के कारण भेड़ पालक फंसे हुए हैं. उनके बचाव और राहत कार्यों के लिए सोमवार देर रात केलांग से 20 सदस्यों की रेस्क्यू टीम भेजी गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 से 70 भेड़ पालकों के दो-तीन हजार के करीब भेड़-बकरियां ऊंची चारागाहों में फंसे होने की सूचना मिली है. भेड़ पालकों को भोजन सामग्री,पानी और जरूरी दवाइयों की समस्या हो रही है. जिसे देखते हुए रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है.

कंट्रोल को पल-पल की खबर देगी रेस्क्यू टीम: उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि कल रात रेस्क्यू टीम कोकसर में रुकी थी और मंगलवार सुबह 5 बजे कोकसर से आगे डोरनी मोड़ से पैदल छतडू बातल और चंद्रताल की ऊंची चारागाहों में इन भेड़ पालकों के ठिकानों की ओर रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह से अधिक तक के लिए आवश्यक भोजन सामग्री, दवाइयां जरूरी उपकरण और सामान सहित रवाना हुई है. जिसमें संयुक्त रूप से 16 सदस्य गठित रेस्क्यू टीम का लीड अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान उपकेंद्र जिस्पा के प्रभारी इंस्ट्रक्टर मोहन कुमार और प्रशिक्षक सोनम चेपा, लीड कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम पल-पल की खबर सैटेलाइट फोन के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कंट्रोल रूम में जानकारी देंगे जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं उपायुक्त राहुल कुमार कर रहे हैं.

'भोजन सामग्री के ढुलान के लिए 10 घोड़े और खच्चर की भी व्यवस्था की गई है यह टीम मंगलवार शाम तक बातल पहुंचेगी और बुधवार को भेड़ पालकों तक राहत,बचाव और आवश्यक दवाइयां पहुंचाएगी.' :- राहुल कुमार, उपायुक्त लाहौल स्पीति

लैंडस्लाइड होने से मार्ग हुआ बाधित: उपायुक्त ने बताया कि इस मार्ग के विभिन्न स्थानों पर 60 से 70 जगहों के करीब लैंडस्लाइड होने से मार्ग बाधित हुआ है. जिस की बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा मशीनरी और कामगारों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य करवाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सूचना दी है कि 1 सप्ताह तक इस मार्ग को बहाल करने के भरसक प्रयास किए जाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि इन भेड़ पालकों के परिजनों को भी सैटलाइट फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. बचाव और राहत की टीम छतडु बातल और चंद्र ताल के लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू करेगी. वही, भेड़ पालकों के डेरों में आवश्यक भोजन सामग्री और जरूरी दवाइयां भी पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.