ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति: कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित, इस दिन से रोहतांग में होगी पैदल आवाजाही - रेस्क्यू पोस्ट

हाल ही में लाहौल घाटी के सिस्सु गांव से 4 युवा जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए थे. दोनों ओर रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होने के बाद लोगों की राह आसान हो जाएगी.

कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:02 AM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा की दोनों ओर चौकियां स्थापित की जा रही हैं. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से लाहौल के कोकसर के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. गुरुवार को यह रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए कोकसर पहुंचाया गया है.

मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करने के लिए पहली अप्रैल को टीम मनाली से रवाना होगी. पहली अप्रैल को मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही रोहतांग दर्रे में लोगों की पैदल आवाजाही शुरू हो जाएगी. हालांकि, लाहौल घाटी के सिस्सु गांव से 4 युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए थे.

इन युवाओं ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राह और आसान कर दी है. अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आर-पार कर सकेंगे. कोकसर की टीम लाहौल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहौल जाने वाले लोगों को रोहतांग पार करवाने में मदद करेंगी.

rescue team in koksar
कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया कोकसर में रेक्स्यू पोस्ट स्थापित करने के लिए टीम को हवाई सेवा के जरिए वहां पहुंचा दिया गया है. मढ़ी में पहली अप्रैल को पोस्ट स्थापित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा परिस्थितियां ठीक होने के बाद ही लोग रोहतांग दर्रे को आर-पार करें.

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा की दोनों ओर चौकियां स्थापित की जा रही हैं. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से लाहौल के कोकसर के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. गुरुवार को यह रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए कोकसर पहुंचाया गया है.

मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करने के लिए पहली अप्रैल को टीम मनाली से रवाना होगी. पहली अप्रैल को मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही रोहतांग दर्रे में लोगों की पैदल आवाजाही शुरू हो जाएगी. हालांकि, लाहौल घाटी के सिस्सु गांव से 4 युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए थे.

इन युवाओं ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राह और आसान कर दी है. अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आर-पार कर सकेंगे. कोकसर की टीम लाहौल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहौल जाने वाले लोगों को रोहतांग पार करवाने में मदद करेंगी.

rescue team in koksar
कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया कोकसर में रेक्स्यू पोस्ट स्थापित करने के लिए टीम को हवाई सेवा के जरिए वहां पहुंचा दिया गया है. मढ़ी में पहली अप्रैल को पोस्ट स्थापित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा परिस्थितियां ठीक होने के बाद ही लोग रोहतांग दर्रे को आर-पार करें.

कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित, 1 अप्रैल से रोहतांग पर होगी पैदल आवाजाही
कुल्लू
लाहुल को कुल्लू से जोडऩे वाला रोहतांग दर्रा पैदल राहगीरो के लिये तैयार है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से लाहुल के कोकसर के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है। वीरवार को यह रेस्क्यू टीम हवाई सेवा द्वारा कोकसर पहुंचाई गई। मनाली की ओर मढ़ी के लिए पहली अप्रैल को रेस्क्यू टीम रवाना होगी। पहली अप्रैल को मनाली की ओर से मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही रोहतांग दर्रे में कदमताल शुरू हो जाएगी।  हालांकि लाहुल घाटी के सिस्सु गांव से 4 युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए थे। इन युवाओं ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राह आसान कर दी है। अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आर पार कर सकेंगे। कोकसर की टीम लाहुल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहुल जाने वाले लोगों को रोहतांग पार करवाने में मदद करेंगी।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया हवाई सेवा द्वारा कोकसर में रेस्क्यू टीम को कोकसर पहुंचा दिया गया है। कोकसर में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित हो गई है, जबकि मढ़ी में पहली अप्रैल को पोस्ट स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कुछ दिन परिस्थितियां ठीक होने के बाद ही लोग रोहतांग दर्रे को आर पार करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.