कुल्लू: उपमंडल आनी के निरमण्ड की दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra) पर गए दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई है. शव को रेस्क्यू करने का अभियान लगातार जारी है. रेस्क्यू टीम (Rescue Team) शव को लेकर वापस आ रही है और वीरवार तक शव के निरमंड पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बीते दिनों श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले युवकों के दल में से एक युवक की पार्वती बाग में मौत हो गई थी.
शव के रेस्क्यू के लिए टीम गठित
मृतक युवक के शव को वापस लाने के लिए पुलिस, प्रशासन व स्थानीय लोगों का रेस्क्यू दल पार्वती बाग के लिए रवाना हुआ था. डीएसपी ने बताया कि 11 सदस्यीय रेस्क्यू दल एक पुलिस कांस्टेबल और 10 स्थानीय लोग इस रेस्क्यू टीम में शामिल हैं. जोकि युवक के शव को लेकर वापस लौट रहा है.
पहाड़ी से गिरकर हुई मौत
आनी डीएसपी रविंद्र नेगी (DSP Ravindra Negi) ने बताया कि 25 जून को युवकों का दल श्रीखंड की यात्रा पर निकला था. इस बीच पार्वती बाग के पास दिल्ली के एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. मृतक युवक का शव पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लिया है. दिल्ली के 25 वर्षीय युवक का शव रेस्क्यू दल द्वारा जाओं तक पहुंचाया जा रहा है.
निरमंड पहुंचे मृतक के परिजन
मंगलवार को पार्थिव शरीर को बड़ी मुश्किलों से ग्लेशियर के बीच से निकालने के बाद पार्वती बाग से भीम डवारी तक पहुंचाया जा चुका है. मृतक युवक के परिजन भी निरमंड पहुंच गए हैं. नेगी ने बताया कि बुधवार शाम तक मृतक तरुण का शव थाचड़ू पहुंचाए जाने की संभावना है. इसके साथ ही वीरवार सुबह तक ही जाओं या निरमंड तक शव को पहुंचा जाएगा. वहीं, निरमंड अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण, एकजुटता से कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता: संजय दत्त