कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले में निगम की बस सेवा के समय में बदलाव को लेकर तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बाशिंग एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि निगम के द्वारा बस सेवा की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी जो सुबह के समय बस सेवा लोगों को दी जा रही है. उस से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधियों का कहना है कि बस सेवा के समय में अब थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि 3 पंचायत के हजारों लोगों को इसका फायदा मिल सके.
सोयल-2 पंचायत के प्रधान गंगा राम ठाकुर ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर निगम की बस सुबह 7:00 बजे कुल्लू से कोटा धार के लिए चलती है और कोटा धार से सुबह 8:30 बजे सेऊबाग तक आती है. सेउबाग से फिर वापस होकर कोटा धार 10:30 बजे तथा कोटा धार से कुल्लू 11:30 बजे पहुंचती है. जिसके चलते कॉलेज के बच्चों को इसका फायदा नही मिल पाता है. अब निगम द्वारा बस की नई समय सारणी तय की जानी चाहिए. जिसमें कोटा धार जाने वाली बस सोयल में रात्रि ठहराव करती है और सुबह 7:45 के करीब सोयल से कुल्लू के लिए निकलती है. उसके समय में बदलाव किया जाना चाहिए. उप प्रधान गंगा राम ने बताया कि तीनों पंचायत की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए बस की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
गंगा राम ठाकुर ने बताया कि जो बस सोयल में रात्रि ठहराव कर रही है, वह अब 7:45 बजे कल्लू के लिए चलनी चाहिए और कुल्लू भूतनाथ से 9:00 बजे के करीब वापस कोटा धार के लिए चलनी चाहिए. जिससे सभी लोगों की समस्या का समाधान निकलेगा. वहीं, कॉलेज की छात्रा चांदनी ठाकुर का कहना है कि अगर निगम इस बस की समय सारणी में बदलाव नहीं कर सकती है. तो इस रूट पर नई बस सेवा को शुरू किया जाना चाहिए. ताकि कॉलेज व स्कूल के छात्र समय पर पहुंच सके और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: Kullu Beaten Case: भुंतर में किशोर हुआ मारपीट का शिकार, पीड़ित के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार