ETV Bharat / state

Kullu Bus Timing: कुल्लू से कोटा धार रूट पर HRTC बस की समय सारणी में बदलाव की मांग

उझी घाटी की तीन पंचायत सोयल-2, राउगी और कराडसु की जनता को लाभ देने के लिए एचआरटीसी के द्वारा जो बस चलाई जा रही है लेकिन बस के वर्तमान समय सारणी से 3 पंचायत के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, निगम की बस सेवा के समय में बदलाव को लेकर तीन पंचायत के प्रतिनिधियों ने एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक से मुलाकात कर अपनी मांग रखी है. पढ़ें पूरी खबर.. (Kullu Bus Timing) (Bus service in Kullu)

Demand for change timings of bus service in Kullu
कुल्लू में निगम बस सेवा के समय में बदलाव की मांग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 6:40 PM IST

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले में निगम की बस सेवा के समय में बदलाव को लेकर तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बाशिंग एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि निगम के द्वारा बस सेवा की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी जो सुबह के समय बस सेवा लोगों को दी जा रही है. उस से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधियों का कहना है कि बस सेवा के समय में अब थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि 3 पंचायत के हजारों लोगों को इसका फायदा मिल सके.

सोयल-2 पंचायत के प्रधान गंगा राम ठाकुर ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर निगम की बस सुबह 7:00 बजे कुल्लू से कोटा धार के लिए चलती है और कोटा धार से सुबह 8:30 बजे सेऊबाग तक आती है. सेउबाग से फिर वापस होकर कोटा धार 10:30 बजे तथा कोटा धार से कुल्लू 11:30 बजे पहुंचती है. जिसके चलते कॉलेज के बच्चों को इसका फायदा नही मिल पाता है. अब निगम द्वारा बस की नई समय सारणी तय की जानी चाहिए. जिसमें कोटा धार जाने वाली बस सोयल में रात्रि ठहराव करती है और सुबह 7:45 के करीब सोयल से कुल्लू के लिए निकलती है. उसके समय में बदलाव किया जाना चाहिए. उप प्रधान गंगा राम ने बताया कि तीनों पंचायत की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए बस की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

गंगा राम ठाकुर ने बताया कि जो बस सोयल में रात्रि ठहराव कर रही है, वह अब 7:45 बजे कल्लू के लिए चलनी चाहिए और कुल्लू भूतनाथ से 9:00 बजे के करीब वापस कोटा धार के लिए चलनी चाहिए. जिससे सभी लोगों की समस्या का समाधान निकलेगा. वहीं, कॉलेज की छात्रा चांदनी ठाकुर का कहना है कि अगर निगम इस बस की समय सारणी में बदलाव नहीं कर सकती है. तो इस रूट पर नई बस सेवा को शुरू किया जाना चाहिए. ताकि कॉलेज व स्कूल के छात्र समय पर पहुंच सके और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Kullu Beaten Case: भुंतर में किशोर हुआ मारपीट का शिकार, पीड़ित के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले में निगम की बस सेवा के समय में बदलाव को लेकर तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बाशिंग एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि निगम के द्वारा बस सेवा की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी जो सुबह के समय बस सेवा लोगों को दी जा रही है. उस से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधियों का कहना है कि बस सेवा के समय में अब थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि 3 पंचायत के हजारों लोगों को इसका फायदा मिल सके.

सोयल-2 पंचायत के प्रधान गंगा राम ठाकुर ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर निगम की बस सुबह 7:00 बजे कुल्लू से कोटा धार के लिए चलती है और कोटा धार से सुबह 8:30 बजे सेऊबाग तक आती है. सेउबाग से फिर वापस होकर कोटा धार 10:30 बजे तथा कोटा धार से कुल्लू 11:30 बजे पहुंचती है. जिसके चलते कॉलेज के बच्चों को इसका फायदा नही मिल पाता है. अब निगम द्वारा बस की नई समय सारणी तय की जानी चाहिए. जिसमें कोटा धार जाने वाली बस सोयल में रात्रि ठहराव करती है और सुबह 7:45 के करीब सोयल से कुल्लू के लिए निकलती है. उसके समय में बदलाव किया जाना चाहिए. उप प्रधान गंगा राम ने बताया कि तीनों पंचायत की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए बस की समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

गंगा राम ठाकुर ने बताया कि जो बस सोयल में रात्रि ठहराव कर रही है, वह अब 7:45 बजे कल्लू के लिए चलनी चाहिए और कुल्लू भूतनाथ से 9:00 बजे के करीब वापस कोटा धार के लिए चलनी चाहिए. जिससे सभी लोगों की समस्या का समाधान निकलेगा. वहीं, कॉलेज की छात्रा चांदनी ठाकुर का कहना है कि अगर निगम इस बस की समय सारणी में बदलाव नहीं कर सकती है. तो इस रूट पर नई बस सेवा को शुरू किया जाना चाहिए. ताकि कॉलेज व स्कूल के छात्र समय पर पहुंच सके और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Kullu Beaten Case: भुंतर में किशोर हुआ मारपीट का शिकार, पीड़ित के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.