ETV Bharat / state

कुल्लू में रैंडम सैंपलिंग, 34 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - corona samples

कोरोना संक्रमण के देखते हुए कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. शनिवार तक जिला से कुल मिलाकर 859 भेजे जा चुके थे, जिसमें से 847 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं.

corona samples
कुल्लू में 34 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव.
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:13 PM IST

कुल्लू: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से आने के बाद हिमाचल में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. जिला के 34 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और ये सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं, 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

जिलाधीश कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शनिवार तक जिला से कुल मिलाकर 859 भेजे जा चुके थे. इनमें से 847 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. 846 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 मामला पॉजिटिव है. 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. बाहरी राज्यों से आए और संस्थागत एवं होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिलाधीश ने बताया कि जिला में इस समय 1202 लोग अपने घरों में ही क्वारंटाइन किए गए हैं, जबकि 4665 लोग 14-14 दिनों का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोग सभी नियमों का पालन करके कुल्लू जिला में संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान दें. उन्होंने सभी जिलावासियों से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील भी की.

कुल्लू: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से आने के बाद हिमाचल में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. जिला के 34 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और ये सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं, 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

जिलाधीश कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शनिवार तक जिला से कुल मिलाकर 859 भेजे जा चुके थे. इनमें से 847 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. 846 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 मामला पॉजिटिव है. 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. बाहरी राज्यों से आए और संस्थागत एवं होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिलाधीश ने बताया कि जिला में इस समय 1202 लोग अपने घरों में ही क्वारंटाइन किए गए हैं, जबकि 4665 लोग 14-14 दिनों का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोग सभी नियमों का पालन करके कुल्लू जिला में संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान दें. उन्होंने सभी जिलावासियों से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: रजनी पाटिल ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- महामारी के दौरान चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.