ETV Bharat / state

कुल्लू: रोपवे से जुड़ेगा धार्मिक पर्यटन स्थल ड्रिलबू: मार्कंडेय - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि केलंग के धार्मिक व पर्यटन स्थल ड्रिलबु को रोपवे से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

Religious tourist place Drilbu, धार्मिक पर्यटन स्थल ड्रिलबू
फोटो.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:48 AM IST

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि केलंग के धार्मिक व पर्यटन स्थल ड्रिलबु को रोपवे से जोड़ा जाएगा. इस संबंध में जल्द योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

घाटी में मैगी जैसे फास्ट फूड को कोई जगह नहीं दी जाएगी. घाटी के हर गांव व शहर में पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा और पारंपरिक व्यंजनों को पर्यटन का हिस्सा बनाया जाएगा. यह बात उन्होंने तिनन घाटी के गोंदला में आयोजित स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम में कही.

बर्फ की कैद से मिलेगा छुटकारा

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने से लाहौल घाटी के लोगों को बर्फ की कैद से छुटकारा मिलने व हिमाचल प्रदेश के सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर स्नो फेस्टिवल का आगाज हुआ है. अटल टनल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान अविस्मरणीय है.

इस दौरान उन्होंने बर्फ से बनी कलाकृतियों का अवलोकन भी किया. यह सब कलाकृतियां गोंदला के संदीप ने बनाई हैं. वहीं तीरंदाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओं की पारंपरिक स्कीइंग सुकुल प्रतियोगिता भी करवाई गई.

इसके बाद मंत्री ने पारंपरिक व्यंजनों, लाहौली हस्तशिल्प से बनी चीजों और पुरानी धरोहर को दर्शाती दुर्लभ वस्तुओं के स्टॉलों का का भी अवलोकन किया. इस दौरान युवा मंडल गोंदला, महिला मंडल गोंदला, थोरंग, खिनाग पुरद, दालंग, खंगसर, जागला सहित कई सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुतियां दी.

मंत्री ने प्रस्तुतियां देने वाले प्रत्येक दल को 10-10 हजार व तिनंन एडवेंचर क्लब को 20 हजार देने की भी घोषणा की. इस अवसर पर नगर परिषद मनाली अध्यक्ष चमन कपूर, एसपी मानव वर्मा व अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि केलंग के धार्मिक व पर्यटन स्थल ड्रिलबु को रोपवे से जोड़ा जाएगा. इस संबंध में जल्द योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

घाटी में मैगी जैसे फास्ट फूड को कोई जगह नहीं दी जाएगी. घाटी के हर गांव व शहर में पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा और पारंपरिक व्यंजनों को पर्यटन का हिस्सा बनाया जाएगा. यह बात उन्होंने तिनन घाटी के गोंदला में आयोजित स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम में कही.

बर्फ की कैद से मिलेगा छुटकारा

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने से लाहौल घाटी के लोगों को बर्फ की कैद से छुटकारा मिलने व हिमाचल प्रदेश के सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर स्नो फेस्टिवल का आगाज हुआ है. अटल टनल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान अविस्मरणीय है.

इस दौरान उन्होंने बर्फ से बनी कलाकृतियों का अवलोकन भी किया. यह सब कलाकृतियां गोंदला के संदीप ने बनाई हैं. वहीं तीरंदाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओं की पारंपरिक स्कीइंग सुकुल प्रतियोगिता भी करवाई गई.

इसके बाद मंत्री ने पारंपरिक व्यंजनों, लाहौली हस्तशिल्प से बनी चीजों और पुरानी धरोहर को दर्शाती दुर्लभ वस्तुओं के स्टॉलों का का भी अवलोकन किया. इस दौरान युवा मंडल गोंदला, महिला मंडल गोंदला, थोरंग, खिनाग पुरद, दालंग, खंगसर, जागला सहित कई सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुतियां दी.

मंत्री ने प्रस्तुतियां देने वाले प्रत्येक दल को 10-10 हजार व तिनंन एडवेंचर क्लब को 20 हजार देने की भी घोषणा की. इस अवसर पर नगर परिषद मनाली अध्यक्ष चमन कपूर, एसपी मानव वर्मा व अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.