ETV Bharat / state

एक बार फिर से टूटा अटल टनल रोहतांग में वाहनों का रिकार्ड, 5674 वाहन हुए आर-पार - kullu nwes

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. उद्घाटन से लेकर अब तक 5 लाख पर्यटक अटल टनल रोहतांग का दीदार कर चुके हैं.

Record of vehicles broken in Atal Tunnel Rohtang on March 28, 5674 vehicles crossed
फोटो
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:11 PM IST

कुल्लू : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग में अब 28 मार्च को एक बार फिर से वाहनों के आर पार होने में रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 26 दिसंबर को 5450 वाहन आर-पार हुए थे. लेकिन 28 मार्च रविवार को 5674 वाहन सुरंग से आर-पार हुए हैं.

अटल टनल रोहतांग देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और उद्घाटन से लेकर अब तक 5 लाख पर्यटक अटल टनल रोहतांग का दीदार कर चुके हैं. वहीं, अटल टनल रोहतांग को देखने के लिए आ रहे सैलानियों की संख्या में अभी रोजाना इजाफा हो रहा है.

आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. लेकिन उसके बाद भी अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए आकर्षण बनी हुई है. जनवरी व फरवरी में बर्फबारी के कारण टनल सैलानियों के लिए बंद रही. अब टनल खुलने के बाद लोग लाहौल स्पीति का रुख कर रहे हैं.

क्या कहते है सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान ?

सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश कटोच ने बताया कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को आपातकाल में हवाई सेवा मिलती थी. मार्च से दर्रे को पैदल लांघकर कई लोग लाहौल पहुंचते थे. लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है. यहां के खूबसूरत नजारे को देखने रोज हजारों सैलानी सड़क से पहुंच रहे हैं. 27 मार्च को 495 बाइकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं. 21 मार्च को 4241, 13 मार्च को 3959 और 14 मार्च को 3916 वाहन अटल टनल से गुजरे हैं.

ऊंचे इलाकों में नहीं जाने की हिदायत

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद 28 मार्च को 26 दिसंबर का रिकॉर्ड टूट गया है. खराब मौसम और बर्फबारी के बीच यात्रियों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है. एसपी ने यात्रियों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही यात्रा करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़े:- हिमाचल सरकार के पूर्व CS पी मित्रा सहित 2 को अग्रिम जमानत, धारा-118 से जुड़ा है मामला

कुल्लू : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग में अब 28 मार्च को एक बार फिर से वाहनों के आर पार होने में रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 26 दिसंबर को 5450 वाहन आर-पार हुए थे. लेकिन 28 मार्च रविवार को 5674 वाहन सुरंग से आर-पार हुए हैं.

अटल टनल रोहतांग देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और उद्घाटन से लेकर अब तक 5 लाख पर्यटक अटल टनल रोहतांग का दीदार कर चुके हैं. वहीं, अटल टनल रोहतांग को देखने के लिए आ रहे सैलानियों की संख्या में अभी रोजाना इजाफा हो रहा है.

आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. लेकिन उसके बाद भी अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए आकर्षण बनी हुई है. जनवरी व फरवरी में बर्फबारी के कारण टनल सैलानियों के लिए बंद रही. अब टनल खुलने के बाद लोग लाहौल स्पीति का रुख कर रहे हैं.

क्या कहते है सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान ?

सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश कटोच ने बताया कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को आपातकाल में हवाई सेवा मिलती थी. मार्च से दर्रे को पैदल लांघकर कई लोग लाहौल पहुंचते थे. लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है. यहां के खूबसूरत नजारे को देखने रोज हजारों सैलानी सड़क से पहुंच रहे हैं. 27 मार्च को 495 बाइकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं. 21 मार्च को 4241, 13 मार्च को 3959 और 14 मार्च को 3916 वाहन अटल टनल से गुजरे हैं.

ऊंचे इलाकों में नहीं जाने की हिदायत

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद 28 मार्च को 26 दिसंबर का रिकॉर्ड टूट गया है. खराब मौसम और बर्फबारी के बीच यात्रियों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है. एसपी ने यात्रियों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही यात्रा करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़े:- हिमाचल सरकार के पूर्व CS पी मित्रा सहित 2 को अग्रिम जमानत, धारा-118 से जुड़ा है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.