ETV Bharat / state

नाइजीरियन तस्कर की जमानत लेने कुल्लू पहुंचा रेप की सजा काट रहा दोषी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़ - कुल्लू पुलिस ने किया भंडाफोड़

हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक का अदालत ने सियोरिटी बॉन्ड रद्द कर दिया है. हेनरी की जमानत देने आए दोनों लोगों पर अपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के बेल बॉन्ड को रद्द कर दिया है.

rape guilty reaches from hamirpur for Bail of nigerian in kullu
नाइजीरियन की जमानत लेने कुल्लू पहुंचा रेप की सजा काट रहा दोषी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:02 PM IST

कुल्लूः हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक का अदालत ने सियोरिटी बॉन्ड रद्द कर दिया है. कुल्लू पुलिस को जानकारी मिली थी आरोपी का सियोरिटी बॉन्ड भरने आए दोनों व्यक्तियों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने अदालत के समक्ष पहुंचकर सियोरिटी बॉन्ड को रद्द करवा दिया.

नाइजीरियन की जमानत देने पहंचे दोषी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर में वर्ष 2021 में चिट्टा बेचने के जुर्म में दर्ज हुआ था. इसमें एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति हेनरी को कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. विदेशी ने अदालत में जमानत याचिका लगा रखी थी.

इसके तहत अदालत ने जमानत के लिए दो लोकल जमानती पेश करने और 2 लाख का बेल बॉन्ड भरने के आदेश पर जमानत करने के आदेश दिये थे, लेकिन अपराधी को जमानत के लिए दो लोकल जमानती नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन बीते दिन नाइजीरियन व्यक्ति कि जमानत देने के लिए हमीरपुर से दो लोग आए थे. दोनों व्यक्तियों ने अदालत को बताया कि यह दोनों हेनरी के भाई के दोस्त हैं और हेनरी की जमानत देने आये हैं.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार

जमानत देने पहुंचा पैरोल पर आया दोषी

दोनों ने हेनरी का बेल बांड भरा दिया. इस दौरान यह सूचना कुल्लू पुलिस को मिली कि दो व्यक्ति जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं और हेनरी की जमानत देने आए हैं. इस पर तुरंत कुल्लू पुलिस ने दोनों के बारे में जिला हमीरपुर से जानकारी हासिल की. सूचना में पाया कि जमानत देने आया हुआ एक व्यक्ति सुनील कुमार पहले ही वर्तमान में दस साल की सजा हमीरपुर जेल में काट रहा है. इसके खिलाफ पुलिस थाना भोरंज में रेप केस दर्ज था. अदालत से 10 साल की सजा होने पर सजा भुगत रहा था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया हुआ था.

जमानत याचिका बांड कैंसिल

दूसरा भगत राम के खिलाफ भी एक मारपीट का केस पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज है. कुल्लू पुलिस ने तुरंत इस सूचना को नायब कोर्ट के माध्यम से अदालत तक पहुंचाया. इस पर अदालत ने तुरंत हेनरी की जमानत याचिका के बांड कैंसिल कर दिए हैं और इस तरह पुलिस की सतर्कता से एक अपराधी को जमानत नहीं मिली. यह अपराधी 20-20 हजार रुपए के लालच में जमानत भरने आए थे. इस तरह कई बार आरोपी जमानत हासिल करके गायब हो जाते हैं और दोबारा पुलिस की पकड़ में नहीं आते और न ही अदालत में पेश होते हैं. एसपी कुल्लू गौरव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

कुल्लूः हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक का अदालत ने सियोरिटी बॉन्ड रद्द कर दिया है. कुल्लू पुलिस को जानकारी मिली थी आरोपी का सियोरिटी बॉन्ड भरने आए दोनों व्यक्तियों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने अदालत के समक्ष पहुंचकर सियोरिटी बॉन्ड को रद्द करवा दिया.

नाइजीरियन की जमानत देने पहंचे दोषी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर में वर्ष 2021 में चिट्टा बेचने के जुर्म में दर्ज हुआ था. इसमें एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति हेनरी को कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. विदेशी ने अदालत में जमानत याचिका लगा रखी थी.

इसके तहत अदालत ने जमानत के लिए दो लोकल जमानती पेश करने और 2 लाख का बेल बॉन्ड भरने के आदेश पर जमानत करने के आदेश दिये थे, लेकिन अपराधी को जमानत के लिए दो लोकल जमानती नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन बीते दिन नाइजीरियन व्यक्ति कि जमानत देने के लिए हमीरपुर से दो लोग आए थे. दोनों व्यक्तियों ने अदालत को बताया कि यह दोनों हेनरी के भाई के दोस्त हैं और हेनरी की जमानत देने आये हैं.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार

जमानत देने पहुंचा पैरोल पर आया दोषी

दोनों ने हेनरी का बेल बांड भरा दिया. इस दौरान यह सूचना कुल्लू पुलिस को मिली कि दो व्यक्ति जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं और हेनरी की जमानत देने आए हैं. इस पर तुरंत कुल्लू पुलिस ने दोनों के बारे में जिला हमीरपुर से जानकारी हासिल की. सूचना में पाया कि जमानत देने आया हुआ एक व्यक्ति सुनील कुमार पहले ही वर्तमान में दस साल की सजा हमीरपुर जेल में काट रहा है. इसके खिलाफ पुलिस थाना भोरंज में रेप केस दर्ज था. अदालत से 10 साल की सजा होने पर सजा भुगत रहा था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया हुआ था.

जमानत याचिका बांड कैंसिल

दूसरा भगत राम के खिलाफ भी एक मारपीट का केस पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज है. कुल्लू पुलिस ने तुरंत इस सूचना को नायब कोर्ट के माध्यम से अदालत तक पहुंचाया. इस पर अदालत ने तुरंत हेनरी की जमानत याचिका के बांड कैंसिल कर दिए हैं और इस तरह पुलिस की सतर्कता से एक अपराधी को जमानत नहीं मिली. यह अपराधी 20-20 हजार रुपए के लालच में जमानत भरने आए थे. इस तरह कई बार आरोपी जमानत हासिल करके गायब हो जाते हैं और दोबारा पुलिस की पकड़ में नहीं आते और न ही अदालत में पेश होते हैं. एसपी कुल्लू गौरव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.