कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को भाजपा मनाली मंडल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शिरकत करने आए मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर तथ्यहीन अरोप लगाने की पुरानी आदत है.
राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को बहकाने का कार्य करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. वहीं, रामस्वरूप शर्मा से जब आयकर रिर्टन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये कार्य उनके सीए देखते हैं और उन्होंने रिर्टन टैक्स भरा है. उन्होंने कहा कि वे एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं.
पढ़ें- EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से पवन काजल की बेबाक बातचीत, लोस टिकट कोई रेल या बस का टिकट नहीं
रामस्वरूप शर्मा ने आश्रय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह तीन बार सांसद रह चुके अपने दादा से हिसाब लें कि उन्होंने मंडी के लिए क्या किया. जिसके बाद वे अपने पिता अनिल शर्मा से हिसाब मांगें कि उन्होंने मंडी के लिए क्या किया.