कुल्लू: कांग्रेस विधायक एवं कुल्लू कांग्रेस प्रभारी रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नॉमिनेटीड पंचायतें मंजूर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कोविड-19 के बहाने नॉमिनेटेड पंचायतों का गठन करने की फिराक में हैं, जिनमें सरकार हर पंचायत में अपने तीन लोगों को नॉमिनेटीड करेगी और वो लोग उन पंचायतों में कमान संभाल कर धन का दुरुपयोग करेंगें.
लोकतंत्र की होगी हत्या
रामलाल ठाकुर ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या होगी और सरकार का तानाशाही फरमान होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के फरमानों का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष तरीके से पंचायत चुनाव होने चाहिए. रामलाल ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा बीजेपी पंचायत रोस्टरों में भी गड़बड़ी करने की फिराक में हैं और कुछ जिला परिषद वार्डों व पंचायतों को नियमों को दरकिनार कर ओपन या आरक्षित करने की फिराक में हैं. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और कानूनी सहारा लिया जाएगा.
विधायक ने ली कांग्रेस की बैठक
विधायक ने बताया कि इससे पहले उन्होंने जिला में कांग्रेस की बैठक ली है और बैठक में ब्लाक अध्यक्षों सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि पंचायत चुनावों को गंभीरता से लें. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस विचारधारा एवं समर्थित लोग बढ़त बनाएंगे. इसको सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि हर पंचायत व वार्डों में अपना एक-एक ही उम्मीदवार उतारें जो जिताऊ हो.
हर वार्ड व पंचायत से एक उम्मीदवार
रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ज्यादा नहीं होने चाहिए उसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. इसलिए इस बात को सुनिश्चित कर लें कि हर वार्ड व पंचायत से एक ही कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस विचारधारा का हो.