कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां पर्यटकों का आना लगातार जारी है. वहीं, ब्यास नदी पर भी राफ्टिंग भी अब जोर पकड़ने लगी है. बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर भी उफान पर है और ब्यास का जल स्तर पर भी काफी बढ़ गया है. इसके बाद भी रोजाना बाहरी पर्यटक यहां राफ्टिंग कर रहे हैं.
शुक्रवार को दोपहर बाद एक राफ्ट बाशिंग में व्यास नदी में पलट गई. गनीमत यह रही कि राफ्ट में सवार सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. राफ्ट को पलटने के बाद कुछ दूरी पर रस्सी के सहारे रोका और राफ्ट में सवार पर्यटकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि राफ्ट में तकरीबन आधा दर्जन लोग सवार थे. इस दौरान साथ में चल रही दूसरी राफ्ट में सवार लोग भी मदद को आगे आए और सभी को ब्यास नदी से बाहर निकाला.
इस हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि ब्यास नदी में एक राफ्ट पलटी थी और इसमें सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है. वही, कुल्लू पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान