कुल्लू: जिला के मुख्यालय के पास क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों ने आसाम में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर डॉक्टर की हत्या किए जाने के विरोध में मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया. वहीं, शाम के समय जिला कुल्लू चिकित्सक संघ द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मृतक डॉक्टर को श्रद्धांजलि भी दी गई.
इस दौरान कुल्लू चिकित्सक संघ के सदस्यों सहित सरकारी अस्पताल में कार्यरत अन्य चिकित्सक भी शामिल रहे. कुल्लू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. ओमपाल शर्मा ने बताया कि बीते दिनों आसाम के जोरहट में चाय के बागान में डॉक्टर दत्ता की कुछ लोगों ने इसलिए पीट कर हत्या कर दी कि वे एक मरीज के जांच के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए, जो बिल्कुल गलत है.
डॉक्टर ओमपाल ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर चाय के बागान में लंबे समय से मजदूरों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे थे और वह काफी बुजुर्ग भी थे. ऐसे में उनका देरी से पहुंचना उनकी मौत का कारण बन गया. इस तरह की घटनाओं से देशभर के डॉक्टरों के दिलों में अब डर बैठ गया है. इस तरह की घटनाओं से समाज में एक गलत संदेश जा रहा है.
चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. ओमपाल शर्मा ने सरकार से निवेदन किया है कि सरकार को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे डॉक्टर भयमुक्त माहौल में अच्छे तरीके से मरीजों का इलाजा कर सके.