कुल्लू: नगर परिषद में कूड़े के लिए डंपिंग साइट ना मिलने से स्थानीय लोगों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है. शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर को आग के हवाले किया जा रहा है. कूड़े में लगी आग से उठ रहे धुएं से लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है. कूड़े को शहर के बीचों-बीच में जलाए जाने से न केवल शहरवासियों की सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है, बल्कि एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं.
बीते दिनों भी सरवरी पार्क में डंप किए गए कूड़े में किसी ने आग लगा दी. रात को ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. उसके बाद से भी अभी तक उस कूड़े से धुएं का उठना निरंतर जारी है. ऐसे में अब शहरवासियों के लिए कूड़े की समस्या भी काफी विकराल हो गई है.
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि लोगों को घर पर ही गीले व सूखे कूड़े की छंटाई करनी होगी. लोगों के सहयोग के बिना कूड़े कचरे की समस्या से निजात पाना व्यवहारिक नहीं है. मनाली में कूड़ा निस्तारण सेंटर का कार्य जारी है संयंत्र के स्थापित हो जाने से कचरे की समस्या का काफी समाधान हो जाएगा, लेकिन तब तक लोग नगर परिषद व नगर पंचायत के कर्मियों को कूड़ा छांट करके उपलब्ध करवाएं. अगर किसी क्षेत्र में कूड़ा एकत्र नहीं किया जा रहा है तो इस बारे में तुरंत संबंधित नगर परिषद को भी सूचित करें.
डीसी ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वच्छता के संबंध में बेशक लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता है, लेकिन सोच में बदलाव लाने से इसका भी समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बागवानों को करोड़ों का नुकसान