कुल्लू: जिला कुल्लू में मनाए जाने वाले देव महाकुम्भ के नाम से जाना जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे को अब कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. जिला प्रशासन और घाटी के देवी और देवता के कारकून अपनी अपनी तैयारियों में जुट गये हैं.
कुल्लू के एतिहासिक ढालपुर मैदान में इस बार 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मनाया जाएगा. इस दशहरा उत्सव में जहां लोगों को एक स्थान पर ही सैकड़ों देवी देवातों के दशर्न करेने का सौभाग्य मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर इस बार कुल्लू दशहरे में एक साथ हजारों देव धुन भी सुननें को मिलेंगी.
देवता कारदार संघ के अध्यक्ष जयचंद ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में 331 के करीब देवी देवताओं को न्यौता दिया गया है. इस बार कुल्लू दशहरा में करीब दो हजार बंजन्तरी देव धुनों को बजा कर विश्व शांति का संदेश देंगे.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की खास बात यह है कि यहां पर दशहरा उस समय आरम्भ होता है, जब अन्य स्थानों पर दशहरे का समापन्न हो जाता है. कुल्लू दशहरे की एक खास बात यह भी है कि यंहा पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले नहीं जलाये जाते, बल्कि भगवान रघुनाथ की शोभा यात्रा निकाल कर दशहरा का शुभारम्भ किया जाता है.