ETV Bharat / state

12th Result : IAS अफसर बनना चाहते हैं ओवरऑल टॉपर प्रकाश, पिता चलाते हैं ऑटो - HPBOSE result

कुल्लू के ढालपुर में स्थित कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, इस उपलब्धि पर प्रकाश कुमार के गुरुजन व अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. प्रकाश मूल रूप से लाहौल स्पीति के लौट गांव से संबंध रखते हैं. उनके पिता कुल्लू में ऑटो चालक हैं.

Prakash Kumar
प्रकाश कुमार
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:55 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बारहवीं के परीक्षा में बहुत से छात्र व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. जिला कुल्लू के रहने वाले प्रकाश कुमार ने 12वीं की कक्षा में ओवरऑल टॉप किया है. प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

जिला कुल्लू के ढालपुर में स्थित कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, इस उपलब्धि पर प्रकाश कुमार के गुरुजन व अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. प्रकाश मूल रूप से लाहौल स्पीति के लौट गांव से संबंध रखते हैं. उनके पिता कुल्लू में ऑटो चालक है.

वीडियो रिपोर्ट

बारहवीं में टॉप करने वाले प्रकाश का एक बड़ा भाई भी है, जो कॉलेज में पढ़ता है. 12वीं की परीक्षा में प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. प्रकाश कुल्लू के देवधार क्षेत्र में रहते हैं. टॉपर प्रकाश ने कहा कि उसके माता-पिता ने बड़ी मेहनत कर उसकी पढ़ाई करवाई है. परिवार के सदस्य भी आज प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसके पिता ऑटो चलाते हैं. प्रकाश ने बताया कि वह परीक्षा के दिनों में भी दिन-रात पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हालांकि उन्हें टॉप करने का भरोसा नहीं था, लेकिन मेरिट में आने की उम्मीद जरूर थी.

प्रकाश का कहना है कि वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए आईएएस का प्लेटफार्म काफी अच्छा लगा. वह आगे कड़ी मेहनत कर आईएएस बन कर गरीब लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

बता दें कि प्रकाश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवार के सदस्यों को दिया है. प्रकाश आज भी सोशल मीडिया से काफी दूर रहता है. हालांकि, इन दिनों ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई भी ऑनलाइन करते हैं, लेकिन प्रकाश कुमार ने सभी छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी है, ताकि वे भी अपने जीवन में कामयाब हो सके.

ये भी पढ़ें: ढालपुर में फूंका गया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी उत्पाद का बहिष्कार करने की अपील

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बारहवीं के परीक्षा में बहुत से छात्र व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. जिला कुल्लू के रहने वाले प्रकाश कुमार ने 12वीं की कक्षा में ओवरऑल टॉप किया है. प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

जिला कुल्लू के ढालपुर में स्थित कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, इस उपलब्धि पर प्रकाश कुमार के गुरुजन व अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. प्रकाश मूल रूप से लाहौल स्पीति के लौट गांव से संबंध रखते हैं. उनके पिता कुल्लू में ऑटो चालक है.

वीडियो रिपोर्ट

बारहवीं में टॉप करने वाले प्रकाश का एक बड़ा भाई भी है, जो कॉलेज में पढ़ता है. 12वीं की परीक्षा में प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. प्रकाश कुल्लू के देवधार क्षेत्र में रहते हैं. टॉपर प्रकाश ने कहा कि उसके माता-पिता ने बड़ी मेहनत कर उसकी पढ़ाई करवाई है. परिवार के सदस्य भी आज प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसके पिता ऑटो चलाते हैं. प्रकाश ने बताया कि वह परीक्षा के दिनों में भी दिन-रात पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हालांकि उन्हें टॉप करने का भरोसा नहीं था, लेकिन मेरिट में आने की उम्मीद जरूर थी.

प्रकाश का कहना है कि वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए आईएएस का प्लेटफार्म काफी अच्छा लगा. वह आगे कड़ी मेहनत कर आईएएस बन कर गरीब लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

बता दें कि प्रकाश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवार के सदस्यों को दिया है. प्रकाश आज भी सोशल मीडिया से काफी दूर रहता है. हालांकि, इन दिनों ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई भी ऑनलाइन करते हैं, लेकिन प्रकाश कुमार ने सभी छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी है, ताकि वे भी अपने जीवन में कामयाब हो सके.

ये भी पढ़ें: ढालपुर में फूंका गया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी उत्पाद का बहिष्कार करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.