ETV Bharat / state

आनी में मिले मरे कबूतर और कौए, बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में खौफ - वन विभाग लुहरी डी.एफ.ओ के. बी. नेगी

आनी ब्लॉक के चिमनी गांव मे दर्जनों पक्षी मृत मिले हैं. आनी के पुराने बस अड्डे पर मरे हुए कबूतर मिले हैं, जबकि क्यार कॉलोनी में कौवे घायल एवं मृत अवस्था में मिले हैं. आनी ब्लॉक के दलाश, निथर और आनी सहित विभिन्न स्थानों से पक्षियों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. गांव के लोगों के मुताबिक मरने वाले पक्षियों में अधिकतर कबूतर, कौवे, पालड़ी, लंबी पूछ बाला रंगीन तोता, सहित 6 प्रजाति के पक्षी शामिल है.

Possibility
Possibility
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:52 PM IST

आनी: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका से आम जनता डरने लगी है. जानकारी के अनुसार आनी ब्लॉक के चिमनी गांव मे दर्जनों पक्षी मृत मिले हैं. इसके अलावा आनी के पुराने बस अड्डे पर मरे हुए कबूतर मिले हैं जबकि क्यार कालोनी में कौवे घायल एवं मृत अवस्था में मिले हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ दिनों से आनी में विभिन्न स्थलों पर कबूतरों के मरने का क्रम जारी है. एक स्थानीय ने बताया कि चिमनी गांव में भी दर्जनों पक्षी मृत पाए गए हैं. आनी ब्लॉक के दलाश, निथर और आनी सहित विभिन्न स्थानों से पक्षियों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. गांव के लोगों के मुताबिक मरने वाले पक्षियों में अधिकतर कबूतर, कौवे, पालड़ी, लंबी पूछ बाला रंगीन तोता, सहित 6 प्रजाति के पक्षी शामिल हैं.

स्थानीय लोग कर रहें जांच की मांग

समाजिक संस्थाए और स्थानीय लोग पशु पालन विभाग और सरकार से इन मरे हुए पक्षियों के मरने की तुरंत जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. हैरानी की बात है कि एक सप्ताह में हर दिन दर्जनों पक्षी मर रहे हैं. परंतु किसी ने भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

सोशल मीडिया से मिली सूचना

इन पक्षियों के मरने की खबर सोशल मीडिया से मिलने पर वन विभाग और पशु पालन विभाग ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है. पशु पालन विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह, पवित्र सिंह, शेरसिंह कौशल, योगराज, उप प्रधान ग्राम पंचायत मंडल कुमार सिंह, ने चिमनी स्थान पर पीपी किट पहनकर मरे हुए पक्षियों को एकत्र किया और वन विभाग के हवाले कर दिया है.

जालंधर भेंजे गए सैंपल

डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि मरे हुए पक्षी बर्ड फ्लू का संकेत नहीं कर रहे हैं, फिर भी आनी में मरे सभी पक्षियों को जालंधर टेस्टिंग लैब भेजा जा रहा है. दूसरी ओर वन विभाग लुहरी के डीएफओ केबी नेगी ने कहा कि आनी व आस पास के स्थानों में पक्षियों के मरने की सूचना मिली है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही हैं. अधिकारी ने कहा कि लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि पक्षियों की मौत कैसे हुई है. उन्होंने ने आम जनता से अपील की है कि मरे हुए पक्षियों को न छुए विभाग को जल्द सूचना दे.

ये भी पढे़: कोरोना काल में चुनौती को महाराष्ट्र की बेटी ने बनाया अवसर, हिमाचल में बना रही पेंटिंग

आनी: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका से आम जनता डरने लगी है. जानकारी के अनुसार आनी ब्लॉक के चिमनी गांव मे दर्जनों पक्षी मृत मिले हैं. इसके अलावा आनी के पुराने बस अड्डे पर मरे हुए कबूतर मिले हैं जबकि क्यार कालोनी में कौवे घायल एवं मृत अवस्था में मिले हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ दिनों से आनी में विभिन्न स्थलों पर कबूतरों के मरने का क्रम जारी है. एक स्थानीय ने बताया कि चिमनी गांव में भी दर्जनों पक्षी मृत पाए गए हैं. आनी ब्लॉक के दलाश, निथर और आनी सहित विभिन्न स्थानों से पक्षियों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. गांव के लोगों के मुताबिक मरने वाले पक्षियों में अधिकतर कबूतर, कौवे, पालड़ी, लंबी पूछ बाला रंगीन तोता, सहित 6 प्रजाति के पक्षी शामिल हैं.

स्थानीय लोग कर रहें जांच की मांग

समाजिक संस्थाए और स्थानीय लोग पशु पालन विभाग और सरकार से इन मरे हुए पक्षियों के मरने की तुरंत जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. हैरानी की बात है कि एक सप्ताह में हर दिन दर्जनों पक्षी मर रहे हैं. परंतु किसी ने भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

सोशल मीडिया से मिली सूचना

इन पक्षियों के मरने की खबर सोशल मीडिया से मिलने पर वन विभाग और पशु पालन विभाग ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है. पशु पालन विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह, पवित्र सिंह, शेरसिंह कौशल, योगराज, उप प्रधान ग्राम पंचायत मंडल कुमार सिंह, ने चिमनी स्थान पर पीपी किट पहनकर मरे हुए पक्षियों को एकत्र किया और वन विभाग के हवाले कर दिया है.

जालंधर भेंजे गए सैंपल

डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि मरे हुए पक्षी बर्ड फ्लू का संकेत नहीं कर रहे हैं, फिर भी आनी में मरे सभी पक्षियों को जालंधर टेस्टिंग लैब भेजा जा रहा है. दूसरी ओर वन विभाग लुहरी के डीएफओ केबी नेगी ने कहा कि आनी व आस पास के स्थानों में पक्षियों के मरने की सूचना मिली है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही हैं. अधिकारी ने कहा कि लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि पक्षियों की मौत कैसे हुई है. उन्होंने ने आम जनता से अपील की है कि मरे हुए पक्षियों को न छुए विभाग को जल्द सूचना दे.

ये भी पढे़: कोरोना काल में चुनौती को महाराष्ट्र की बेटी ने बनाया अवसर, हिमाचल में बना रही पेंटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.