ETV Bharat / state

राजस्थान से भुंतर बिना अनुमति के पहुंचे बाप-बेटा, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:33 PM IST

गुरुवार को कुल्लू पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से कुल्लू पहुंचे बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. यह दोनों बिना अनुमति के राजस्थान से भुंतर पहुंचे हुए थे.

kullu police
kullu police

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहर से आने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. कुल्लू में प्रवेेश करने वालों का रिकॉर्ड रखने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

गुरुवार को कुल्लू पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से कुल्लू पहुंचे बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. यह दोनों बिना अनुमति से भुंतर पहुंचे हुए थे.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना अनुमति के राजस्थान से भुंतर आए हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन में पुलिस ने पाया कि मोहम्मद मुख्तार पुत्र अब्दुल रजाक और उसका बेटा इकबाल सूरत राम चौक, कोटड़ी तहसील, जिला अजमेर राजस्थान से बिना अनुमति के भुंतर पहुंचे हैं. उन्होंने आने की खबर किसी को नहीं दी. लोगों ने ऐसे लोगों पर सख्ती करने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि राजस्थान से बाप-बेटा बिना अनुमति भुंतर पहुंचे हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया है. साथ ही पुलिस बिना अनुमति के जिला में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहर से आने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. कुल्लू में प्रवेेश करने वालों का रिकॉर्ड रखने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

गुरुवार को कुल्लू पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से कुल्लू पहुंचे बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. यह दोनों बिना अनुमति से भुंतर पहुंचे हुए थे.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना अनुमति के राजस्थान से भुंतर आए हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन में पुलिस ने पाया कि मोहम्मद मुख्तार पुत्र अब्दुल रजाक और उसका बेटा इकबाल सूरत राम चौक, कोटड़ी तहसील, जिला अजमेर राजस्थान से बिना अनुमति के भुंतर पहुंचे हैं. उन्होंने आने की खबर किसी को नहीं दी. लोगों ने ऐसे लोगों पर सख्ती करने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि राजस्थान से बाप-बेटा बिना अनुमति भुंतर पहुंचे हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया है. साथ ही पुलिस बिना अनुमति के जिला में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.