कुल्लू: कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करना अब लोगों पर भारी पड़ रहा है. जिला कुल्लू में पुलिस ने अब तक 8 लोगों पर लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना पर कार्रवाई की है. पुलिस ने बीते दिनों 7 लोगों सहित एक वाहन चालकों पर कार्रवाई अमल में लाई है.
बता दें कि सुबह10 बजे के बाद सामान की खरीदारी के लिए लोगों का सड़कों पर निकलना शुरू हो गया है. दुकाने बंद होने के बाद भी जो लोग बिना वजह से सड़कों पर घूम रहे हैं, उन सभी पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है. कुल्लू पुलिस ने 4 कार चालकों पर भी 140 धारा का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है.
वहीं, कुल्लू पुलिस के वाहन जिला भर में गश्त भी लगा रहे हैं और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन ना करे.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि सरकार के आदेशों को मानते हुए पुलिस लगातार काम कर रही है. कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं आमजन भी कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करे.