कुल्लू: जिला के भुंतर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में कुल्लू पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पीड़ित ने थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
मामले को लेकर कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी पांगी जिला चंबा ने थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा. जिसपर उसने कर विक्रेता से ऑनलाइन चैट की तो विक्रेता ने उसे फोन पर कार की आरसी और फोटो व्हाट्सएप करके 10 लाख में डील फाइनल की.
गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप चैट में कहा कि वह गाड़ी आर्मी पोस्टल सर्विस से कुल्लू भेजेगा. जिसके लिए 5120 रूपये पोस्टल चार्जेस देने को कहा और बताया कि यह पैसा उसे रिफंड हो जाएगा. पीड़ित ने आरोपी को धनराशि फोन के माध्यम से ट्रांसफर कर दी.
आरोपी ने उसे आर्मी पोस्टल सर्विस की एक रसीद व्हाट्सएप कर दी और बताया कि आपकी गाड़ी जल्द ही उनके पास पहुंच जाएगी. आरोपी ने अगले दिन भी फेक कॉल कर शिकायतकर्ता को 15550 रुपये देने की बात कही. इस तरह आरोपी ने शिकायतकर्ता से सर्विस चार्जेस के नाम पर 110300 रुपये हड़प लिए.
जैसे ही इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो कुल्लू पुलिस की टीम ने गहन छानबीन करते हुए बुधवार को राजस्थान के अलवर से आरोपी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी गौरव सिंह के मुताबिक आरोपी के खाता में लाखों रूपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के डर से बौद्ध मठ में पर्यटकों का प्रवेश बंद