ETV Bharat / state

होमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, मनाली में गश्त कर रहे जवान पर चलाई थी गोली

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:09 AM IST

बुधवार देर रात को होमगार्ड के जवान पर गोली चलाने के बाद 23 वर्षीय शुभम पनवर निवासी टनक कॉलोनी डाक संरक्षक पीएस विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड आयु मौके से फरार हो गया. उसे उसके दोस्त 26 वर्षीय विकास राणा निवासी ठारू बैजनाथ जिला कांगड़ा 26 वर्षीय प्रीत निवासी लालगोपाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने कमरे में छुपा कर रखा था.

fire on Home guard, होमगार्ड जवान पर गोली चलाने वाली न्यूज
होमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू के पुलिस थाना मनाली के तहत गश्‍त करते होमगार्ड जवान पर गोली मारने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है. गोलीकांड के मुख्य आरोपित शुभम को उसके दोस्तों ने ही मनाली के अलेउ में होटल में छिपाकर रखा था.

fire on Home guard, होमगार्ड जवान पर गोली चलाने वाली न्यूज
होमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शुभम के साथ उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार देर रात को होमगार्ड के जवान पर गोली चलाने के बाद 23 वर्षीय शुभम पनवर निवासी टनक कॉलोनी डाक संरक्षक पीएस विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड आयु मौके से फरार हो गया. उसे उसके दोस्त 26 वर्षीय विकास राणा निवासी ठारू बैजनाथ जिला कांगड़ा 26 वर्षीय प्रीत निवासी लालगोपाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने कमरे में छुपा कर रखा था.

वीडियो.

एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने गुमराह किया. पुलिस ने शुभम के साथ साथ दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, छानबीन में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि शुभम पर विकासनगर में एक चोरी का मामला भी दर्ज है. पुलिस हिरासत के दौरान वारदात का हथियार बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दूर के ढोल सुहावने! भारी बर्फबारी के बीच इन मुश्किलात में जीवन यापन करते हैं पहाड़ों के लोग

कुल्लू: जिला कुल्लू के पुलिस थाना मनाली के तहत गश्‍त करते होमगार्ड जवान पर गोली मारने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है. गोलीकांड के मुख्य आरोपित शुभम को उसके दोस्तों ने ही मनाली के अलेउ में होटल में छिपाकर रखा था.

fire on Home guard, होमगार्ड जवान पर गोली चलाने वाली न्यूज
होमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शुभम के साथ उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार देर रात को होमगार्ड के जवान पर गोली चलाने के बाद 23 वर्षीय शुभम पनवर निवासी टनक कॉलोनी डाक संरक्षक पीएस विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड आयु मौके से फरार हो गया. उसे उसके दोस्त 26 वर्षीय विकास राणा निवासी ठारू बैजनाथ जिला कांगड़ा 26 वर्षीय प्रीत निवासी लालगोपाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने कमरे में छुपा कर रखा था.

वीडियो.

एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने गुमराह किया. पुलिस ने शुभम के साथ साथ दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, छानबीन में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि शुभम पर विकासनगर में एक चोरी का मामला भी दर्ज है. पुलिस हिरासत के दौरान वारदात का हथियार बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दूर के ढोल सुहावने! भारी बर्फबारी के बीच इन मुश्किलात में जीवन यापन करते हैं पहाड़ों के लोग

Intro:होमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
मनाली में गश्त कर रहे जवान पर चलाई थी गोलीBody:




जिला कुल्लू के पुलिस थाना मनाली के तहत गश्‍त करते होमगार्ड जवान पर गोली मारने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। गोलीकांड के मुख्य आरोपित शुभम को उसके दोस्तों ने ही मनाली के अलेउ में होटल में छिपाकर रखा था। पुलिस ने शुभम के साथ उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात को होमगार्ड के जवान पर गोली चलाने के बाद 23 वर्षीय शुभम पनवर निवासी टनक कॉलोनी डाक संरक्षक पीएस विकास नागर जिला देहरादून उत्तराखंड आयु मौके से फरार हो गया। उसे उसके दोस्त 26 वर्षीय विकास राणा निवासी ठारू बैजनाथ जिला कांगड़ा 26 वर्षीय प्रीत निवासी लालगोपाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने कमरे में छुपा कर रखा था।

पुलिस की पूछताछ में दोनों युवको ने गुमराह किया। पुलिस ने शुभम के साथ साथ दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। Conclusion:



वहीं छानबीन में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि शुभम पर विकासनगर में एक चोरी का मामला भी दर्ज है। पुलिस हिरासत के दौरान वारदात का हथियार बरामद किया जाएगा। एसपी कुल्लू ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.